कमेटी हॉल कांच मिल में चलित डेंटल वेन का किया शुभारंभ, घर घर पहुंचकर करेगी दन्त प्रशिक्षण

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने दंत चिकित्‍सा के लिये तैयार कराई गई डेंटल वेन के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडी सेवा है।;

Update: 2023-08-14 13:18 GMT

ग्‍वालियर। ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने दंत चिकित्‍सा के लिये तैयार कराई गई डेंटल वेन के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडी सेवा है। इस वैन के माध्यम से दंत परीक्षण के साथ-साथ निःशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। यह वैन प्रतिदिन ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पहुँचकर आमजन की सेवा के लिये पहुँचेगी। जिसमें दाँतो के एक्स- रे, दाँत की नसों का इलाज, दाँत निकालना व दाँतो की सफाई सहित अन्य परीक्षण विशेषज्ञों की देखरेख में किए जाएँगे।

ऊर्जा मंत्री  तोमर ने कमैटी हॉल कांच मिल में आयोजित कार्यक्रम में जनकल्याण समिति के सहयोग से घर-घर तक पहुँचकर दंत परीक्षण एवं इलाज के लिए निःशुल्क चलित डेंटल वैन को समाज सेवा के लिए समर्पित किया गया है। उन्‍होंने कहा कि बुजुर्ग, दिव्‍यांग व साधारण परिवार के लोग दांतो का इलाज कराने नहीं जा पाते थे, उनके लिये यह डेंटल वेन हर गली मौहल्‍ले में जाएगी और नि:शुल्‍क दातों का इलाज करेगी । उन्‍होंने इस अवसर पर आई फ्लू निवारण शिविर का भी शुभांरभ किया। साथ ही शॉल श्रीफल भेंट कर डॉक्टर्स को सम्‍मानित किया।

डेंटल वेन के शुभारंभ के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया कि यह डेंटल वेन क्षेत्र में विभिन्‍न स्‍थानों पर सुबह 9 बजे से अपनी सेवाऐं देगी। जिसमें 16 अगस्‍त को वार्ड 17 में चंदनपुरा पार्क पर, 17 अगस्‍त को वार्ड 15 राठौर चौक गदाईपुरा, 18 अगस्‍त को वार्ड 7 इंद्रा नगर चुरेल के पेड के पास, 19 अगस्‍त को वार्ड 17 पुराने रेशम मिल, 20 अगस्‍त को कांचमील में शीतला माता मंदिर के पास एवं 21 अगस्‍त को वार्ड 12 में 50 क्‍वाटर के पास डेंटल वेन खडी होकर आमजन के दांतो का इलाज करेगी।

ऊर्जा मंत्री  तोमर ने डेंटल वेन में कराया दंत परीक्षण-

ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने डेंटल वेन के शुभारंभ पश्‍चात खुद के दांतो का परीक्षण कराया और कहा कि यह डेंटल वेन सर्वसुविधा युक्‍त है इसमें दांतो की सफाई, दातों में मसाला भरना, दांत निकालना, आधुनिक तकनीक द्वारा नस का इलाज करना, एक्‍सरे सुविधा एवं मुख कैंसर की स्‍क्रीनिंग आदि सुविधायें इस वेन में आमजन को मिलेंगी।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कमेटी हॉल में किया भूमि पूजन-

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने क्षेत्रीय कार्यालय 5 कमेटी हॉल के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया । जिसमें 12 लाख रूपये की लागत से सड़क, पेवर ब्‍लॉक एवं हॉल की मरम्‍मद आदि कार्य किए जाएगें। भूमि पूजन के अवसर पर  ब्रजमोहन शर्मा, पाषर्द  महेन्‍द्र आर्य, देवेन्‍द्र राठौर,  मानसिंह राजपूत,  जगराम कुशवाह,  रामअवतार वैश,  शीतल अग्रवाल सहित क्षेत्रीय गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News