स्वदेश डिजिटल अपडेट
ग्वालियर/भोपाल। अमित सिंह को ग्वालियर EOW एसपी नियुक्त किया । देवेंद्र सिंह राजपूत को उज्जैन भेजा। अमित सिंह EOW सहायक महानिरिक्षक, भोपाल मुख्यालय में पदस्थ थे । आज शिकायकर्ता सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने सिंधिया के खिलाफ ईओडब्लू कार्यालय में शिकायत की है और विभाग की तरफ से सूचना मिली है की इस शिकायत पर जांच की जा रही है।
ग्वालियर में नियुक्त किये गए अमित सिंह