मैं भले ही चुनाव हार गई हूं लेकिन आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगी: माया सिंह
पूर्व मंत्री माया सिंह ने किया मतदाताओं का आभार व्यक्त;
ग्वालियर,न.सं.। पूर्व मंत्री और ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माया सिंह ने रविवार को मंगलम गार्डन में आभार सभा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का सहयोग देने के लिए आभार जताया।
माया सिंह ने कहा कि भले ही मैं चुनाव हार गई हूं लेकिन केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार है, इसलिए आप सभी लोग निराश न हो, मैं जब तक रहूंगी दिन-रात आपकी सेवा में तत्पर रहूंगी। जब तक शरीर में प्राण हैं, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। उन्होंने कहा जनता ने मुझे 2013 में विधायक बनाया, जनता की कृपा से मैं मंत्री भी रही। मेरी जीत इसी में है कि सभी क्षेत्रों के हजारों की संख्या में मतदाता ने मतदान कर हमारे राजनीतिक पहल को मजबूती प्रदान की।
इस मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि इस हार के बाद भी कार्यकर्ताओं को हौसला कम नहीं हुआ है इससे अधिक उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव में आप सभी को और मेहनत करना है, जिससे परिणाम आपके पक्ष में हो और एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बन सकें।
जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि चुनाव में मिले जनादेश को हम सम्मान करते हैं मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर मुन्नालाल गोयल, देवेश शर्मा, कमल माखीजानी, वेदप्रकाश शर्मा, सुमन शर्मा, राकेश जादौन, अशोक जादौन आदि मौजूद रहे।