मृतक बंदी भारत जाटव की मृत्यु की न्यायिक जाँच के सिलसिले में साक्ष्य माँगे
मृतक बंदी भारत जाटव की जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। न्यायिक जाँच के सिलसिले में साक्ष्य माँगे हैं।;
ग्वालियर। केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे मृतक बंदी भारत जाटव की मृत्यु के कारणों की न्यायिक जाँच की जा रही है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमूल मण्डलोई के न्यायालय द्वारा यह जाँच की जा रही है। इस संबंध में 12 अगस्त 2023 तक साक्ष्य माँगे गए हैं।
केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे मृतक बंदी भारत पुत्र बाबूलाल जाटव आयु 40 वर्ष निवासी लश्करीपुरा थाना सिविल लाईन जिला मुरैना की गत 22 जुलाई 2023 को प्रात: लगभग 9.20 बजे जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई अभ्यावेदन, शपथ पत्र या साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह 12 अगस्त 2023 तक सुबह 11 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर ग्वालियर स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमूल मण्डलोई के न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है। साक्ष्य प्रस्तुत करने की अवधि बीत जाने के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी।
विचाराधीन मृतक बंदी खिलाड़ी की मृत्यु की न्यायिक जाँच के सिलसिले में साक्ष्य माँगे
ग्वालियर। केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे विचाराधीन मृतक बंदी खिलाड़ी राजपूत की मृत्यु के कारणों की न्यायिक जाँच की जा रही है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निधि सक्सेना के न्यायालय द्वारा यह जाँच की जा रही है। इस संबंध में 26 अगस्त 2023 तक साक्ष्य माँगे गए हैं।
केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे विचाराधीन मृतक बंदी खिलाड़ी पुत्र रामसिह राजपूत निवासी ग्राम टिकरी थाना चंदला जिला छतरपुर की गत 18 अप्रैल 2023 को मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई अभ्यावेदन, शपथ पत्र या साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह 26 अगस्त 2023 तक प्रात: 11 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर ग्वालियर स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निधि सक्सेना के न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है। साक्ष्य प्रस्तुत करने की अवधि बीत जाने के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी।