आबकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में दी दबिश, आरोपी पकड़ा

आबकारी विभाग की कार्रवाई से अवैध रूप से शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया।;

Update: 2023-12-13 00:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। आबकारी विभाग की टीम ने डबरा क्षेत्र में कंजरों के डेरों पर दबिश दी और अवैध शराब जखीरे को नष्ट कराया। शराब बनाने का जखीरा भारी मात्रा में था। इसके साथ ही टीम ने गूंजार ,काका का डेरा ,लंका का डेरा, इकौना आदि क्षेत्रों में दबिश दी। जहां से 2500 किलोग्राम गुडलाहन एवं 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की। आबकारी विभाग की कार्रवाई से अवैध रूप से शराब बनाने वालों में हडक़ंप मच गया।

यह कार्रवाई आबकारी उपायुक्त नरेश कुमार चौबे तथा सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में नियंत्रण कक्ष प्रभारी मनीष द्विवेदी के नेतृत्व में की गई। वहीं भितरवार में फरार आरोपी सोनू कंजर के घर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  

Tags:    

Similar News