पैसेंजर में बदलीं एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं रुकेंगी छोटे स्टेशनों पर

-नई समय सारिणी के बाद शुरू होगा संचालन

Update: 2020-10-24 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना काल से पहले ग्वालियर-झांसी से आगरा कैंट के लिए सुबह-शाम अलग-अलग पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता था, जो छोटे स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलती थीं लेकिन अब ग्वालियर-झांसी से आगरा कैंट के लिए यह ट्रेनें एक्सप्रेस के रूप में चलाई जाएंगी और ये छोटे स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।

दरअसल रेलवे ने मंडल की तीन पैसेंजर ट्रेनों की श्रेणी में बदलाव किया है। इन ट्रेनों का संचालन जल्द जारी होने वाली नई समय सारिणी के बाद किया जाएगा। इसके जरिए यात्रियों के लिए झांसी-आगरा की यात्रा आसान हो जाएगी। यहां बता दें कि पैसेंजर ट्रेन रेल मार्ग पर पडऩे वाले सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जाती थी। इसके चलते यात्री कई बार अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए यात्रा करते थे। अब रेलवे बोर्ड ने झांसी से आगरा कैंट के लिए जाने वाली तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में तब्दील कर दिया है। इसके चलते यात्रियों की यात्रा आसान होगी। वहीं रेलवे ट्रेनों के किराए में भी बदलाव करेगा। बताया जाता है कि रेलवे की नई समय सारिणी में इन ट्रेनों के संचालन की घोषणा की जा सकती है। इसके लिए झांसी मंडल को तैयारियां शुरू करने के लिए कहा गया है।

सौ प्रतिशत पहुंची ट्रेनों की समयावधि

कोरोनाकाल की वजह से बहुत सी ट्रेनों का संचालन अभी भी शुरू नहीं हो सका है। इससे ट्रैक पर ट्रेनों का यातायात कम है। इसका फायदा यात्रियों को मिल रहा है। जो ट्रेनें चल रही हैं वे अपने निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं। यह बात झांसी रेल मंडल के ऑपरेटिंग विभाग द्वारा जारी की जाने वाली ट्रेनों की पंचुअल्टी (ट्रेनों की समयावधि) में सामने आई है। इन दिनों पंचुअल्टी 100 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कोरोनाकाल के पूर्व 75 से 80 से आगे नहीं बढ़ पाती थी।

इन छोटे स्टेशनों पर होता था ठहराव

-बिरलानगर

-रायरू

-बानमौर

-नूराबाद

-सांक

-मुरैना

-सिकरौदा

-हेतमपुर

-धौलपुर

-मनिया

-जाजौ

-भांडई

-आगरा

इनका कहना है

तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में तब्दील किया जाएगा। जल्द ही इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

मनोज कुमार सिंह ,जनसम्पर्क अधिकारी, झांसी रेलवे मंडल 

Tags:    

Similar News