श्री कृष्णाय नमः का हुआ फेसबुक लाइव आयोजन

कथक गुरु डॉ अंजना झा ने दी प्रस्तुति

Update: 2020-08-13 13:12 GMT

ग्वालियर।  कोरोना संक्रमण के चलते सभी मीटिंग्स,सेमिनारों के साथ ऑनलाइन इवेंट्स का चलन तेजी से बढ़ रह है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे कथक गुरु डॉ अंजना झा ने फेसबुक लाइव के माध्यम से श्री कृष्णाए नमः का ऑनलाइन आयोजन किया। जिसमें उन्होंने भगवान कृष्ण को नमन करते हुए प्रस्तुति दी।  



उन्होंने पहली प्रस्तुति में हवेली संगीत पर " अभिनय-भाव में भजन " प्रस्तुत किया । इस भजन के बोल है "आगे कृष्ण पाछे कृष्ण इत कृष्णा उत कृष्ण।" उन्होंने इस प्रस्तुति के माध्यम से भगवान कृष्ण के लोकरंजक स्वरूप व माधुर्य से पूर्ण लीलाओं का चित्रण किया।  इसके बाद उन्होंने दूसरी प्रस्तुति में सात सुरों से बनी हुई  सरगम  प्रस्तुत कि जो कि जयपुर घराने के वरिष्ठ गुरु पंडित राजेंद्र गंगानी  द्वारा रचित है।  अंत में अंत में उन्होनें सूरदास जी द्वारा रचित भजन कहां गए हो मेरे मनमोहना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में डाॅ अंजना झा ने सभी गुरूजनों एवं सभी दर्शकों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी।

Tags:    

Similar News