मेला व्यापारियों को आज से नहीं मिलेगी लाइट, कल से शुरू होगा फुटपाथी मेला

Update: 2024-03-02 01:45 GMT

ग्वालियर।  ग्वालियर व्यापार मेला का समापन 29 फरवरी को हो गया है। मेला व्यापारियों को दो मार्च से लाइट मिलना बंद हो जाएगी ओर इसके बाद से फुटपाथी मेला शुरू हो जाएगा। मेला समाप्त होने के साथ ही कई व्यापारियों ने अपना माल समेटना शुरू कर दिया है। इसमें से कई व्यापारी उज्जैन के मेले में जा रहे हैं। जबकि कई व्यापारी शनिवार से फुटपाथी मेला लगाकर अपना बचा हुआ सामान ओने-पोने दामों में बेचेंगे। इस फुटपाथी मेला में भी भारी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं क्योंकि जाते समय व्यापारी अपने माल को खत्म करने के चक्कर में सस्ते में बेच जाते हैं जिसका लाभ आमजन को होता है।

मेला में भरा पानी:-

शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण मेला में जगह-जगह पानी भर गया है। जिस कारण व्यापारियों व आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लाउडस्पीकर बंद और पार्किंग भी हटी:-

मेला का समापन होने के साथ ही मेला में चलने वाले लाउडस्पीकर आदि बंद हो गए हैं। वहीं पार्किंग भी हट चुकी है। अब वाहन मेला के अंदर तक जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News