सिंधिया के नाम से प्रधानमंत्री को लिखा फर्जी पत्र, एफआईआर दर्ज

Update: 2020-10-25 14:02 GMT

 ग्वालियर।  उपचुनाव के बीच राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर किसी व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फर्जी पत्र भेजने का  मामला सामने आया है। इस पत्र पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के फर्जी हस्ताक्षर भी हैं।फर्जी पत्र की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 दरअसल , शनिवार की रात सांसद सिंधिया के निज सचिव को रुषोत्तम पाराशर को एक पत्र मिला। जोकि सिंधिया के नाम से प्रधानमंत्री मोदी को लिखा गया था। निज सचिव को जब पत्र मिला तो उन्हें संदेह हुआ।  उन्होंने जब इस संबंध में सिंधिया से चर्चा की तो पता चला कि सिंधिया ने प्रधानमंत्री को इस तरह का कोई पत्र नहीं भेजा गया।इसके बाद सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक रमेश चन्द्र अग्रवाल ने ग्वालियर एसपी से बात की और क्राइम ब्रांच में शिकायत कर अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने पत्र में हस्ताक्षर के सिंधिया से हस्ताक्षर से मिलान किया, तो वह फर्जी निकले। क्राइम ब्रांच ने मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी यानी भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि पूर्व विधायक अग्रवाल की शिकायत पर मामले दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।


Tags:    

Similar News