परिजन बोले फांसी नहीं, हुई है हत्या, तीनों शव रखकर किया चक्काम
एएसपी ऋषिकेश मीणा ने प्रदर्शनकारियों को समझाया
ग्वालियर। सिरोल थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर उसकी पत्नी और बेटे के शव फांसी पर लटके मिलने के मामले में पुलिस चौबीस घंटे बाद भी देवेन्द्र पाठक उर्फ वैटल को पकड़ नहीं सकी है। परिजनों ने तीनों शवों को बारादरी चौराहा पर रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि तीनों लोगों ने फांसी नहीं लगाई है उनकी हत्या की गई है। चक्काजाम की सूचना मिलने पर एएसपी ऋषिकेश मीणा मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार को समझाकर चक्काजाम खुलवाया। पुलिस की टीमें देवेन्द्र की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
सिरोल थाना क्षेत्र स्थित हरखेड़ा साक्षी अपार्टमेंट के सामने रहने वाले जितेन्द्र झा उसकी पत्नी त्रिवेणी आर्मी विद्यालय प्राचार्य और बेटे अचल के घर में फांसी पर लटके मिले थे। जितेन्द्र त्रिवेणी व अचल का शव विच्छेदन होने के बाद परिजन तीनों शवों को लेकर बारादरी चौराहा पर पहुंचे और शवों को रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस को पहले से ही अंदेशा था इसलिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा ऋषिकेश मीणा सहित अन्य बल मौके पर पहुंच गया। परिजनों का आरोप था कि जितेन्द्र उसकी पत्नी त्रिवेणी व बेटे अचल की हत्या की गई है। आरोपी देवेन्द्र पाठक को पकडऩे की मांग कर रहे परिजनों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। चक्काजाम की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक सतीश सिकरवार कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चले चक्काजाम के बाद परिजन मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच और आरोपी देवेन्द्र पाठक को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग के बाद शवों को लेकर रवाना हो गए। चक्काजाम के कारण बारादरी पर वाहनों की लाइनें लग गई।
देवेन्द्र भूमिगत, परिवार भी फरार
उटीला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भटपुरा के रहने वाले देवेन्द्र उर्फ वैटल पुत्र ब्रजकिशोर पाठक अब पुलिस के लिए अब चुनौती बन चुका है। वह अपने परिवार के साथ फरार हो गया है। गांव से भी बाकी परिजन घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं। पुलिस रिसाला बाजार मुरार, भटपुरा और भिंड में दबिश दे रही है लेकिन उसका सुराग नहीं लग पा रहा है। देवेन्द्र के चाचा के लडक़े से उसके पते ठिकाने पूछे तब जाकर पुलिस आगे बढ़ी है। देेवेन्द्र की पति पत्नी और बेटे की मौत का राजफाश करेगा।
देवेन्द्र के नाम से मिला था सुसाइड नोट
अचल झा की टेबल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें आत्महत्या करने से पहले पिता या मां ने लिखा था। मेरे बेटे की मौत का जिम्मेदार देवेन्द्र पाठक उर्फ वैटल है। यह कोई आत्महत्या नहीं है। मेरे बेटे को इन लोगों ने बहुत परेशान किया है इसलिए उसने फांसी लगाई। सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरा सिर्फ अनुरोध है कि देवेन्द्र पाठक को कड़ी सजा दी जाए। आखिर ऐसी क्या वजह थी और क्या परेशान किया था इस बात का खुलासा नहीं होने पर पुलिस देवेन्द्र को सरगर्मी से तलाश रही है।
कौन सी समस्या थी जो सुलझ न सकी
जितेन्द्र का परिवार व पुलिस बार बार यह मंथन कर रहा है कि ऐसी कौन सी वजह थी जो पूरे परिवार से सुलझ नहीं रही थी और अंत में इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा कि मौत का फैसला ले लिया। जब फांसी लगाई थी तो फिर हाथों की नस क्यों काटी ऐसे कई सवाल हैं जो पुलिस को हल करने हैं। हालांकि पुलिस का मानना है कि पैसों का लेनदेन होगा तो फिर त्रिवेणी को फांसी क्यों लगाना पड़ी। सिरोल क्षेत्र में तीनों लोगों की आत्महत्या चर्चा का विषय बनी हुई है।
इनका कहना है
मृतकों के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस शव विच्छेदन रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। देवेन्द्र परिवार के साथ फरार हो गया है। पैसों का लेनदेन भी आत्महत्या का कारण हो सकता है।
हिना खान
नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय