पांच फीट की दूरी तो दूर आरोग्य सेतु की अनिवार्यता भी खत्म

Update: 2020-10-09 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। स्टेशन से इन दिनों 40 जोड़ी ट्रेनें गुजर रही हैं। यात्रा करने वालों संख्या में इजाफा हो रहा है। स्टेशन में भीड़भाड़ बढऩे के बावजूद अब केवल यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने की खानापूर्ति की जा रही है। ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप के स्टेटस को पहले देखा जाता था, लेकिन अब इसकी जांच भी बंद हो गई है। अब लंबे मार्ग की ट्रेनें भी चलने लगी हैं, जो देशभर के कई राज्यों से होकर पहुंचती हैं। इस समय यात्रियों को विशेष ऐहतियात बरतने का निर्देश रेलवे बोर्ड द्वारा दिया जा रहा है। लेकिन स्टेशन में सभी नियमों में ढील दे दी गई है।

स्टेशन में ट्रेन पकडऩे के लिए यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले आने के निर्देश दिए गए हैं। प्लेटफॉर्म में प्रवेश के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने का नियम है। यात्रियों के बीच कम से कम पांच फीट की दूरी होनी चाहिए। लेकिन स्टेशन में दूरी बनाकर चलने, खड़े होने व बैठने में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी नियमों में रेलवे बोर्ड व रेल मंत्रालय ने कोई छूट नहीं दी है। जबकि रेलवे स्टेशन में अब इन बातों का खास ध्यान नहीं दिया जाता है। सामाजिक दूरी से न केवल यात्रियों में कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी बल्कि वहां तैनात आरपीएफ के अधिकारी, जवान और रेलवे कर्मचारी भी संक्रमण से बच सकते हैं।

विमानतल जैसी सुविधा का दावा

देशभर में ए-1 श्रेणी के स्टेशनों में सुविधाएं बढ़ाकर इसे विमानतल जैसी व्यवस्थाएं करने की योजना है। स्टेशन को भी ए-1 श्रेणी का दर्जा हासिल है। यहां भी यात्रियों को विमानतल जैसी सुविधाएं देने का हरेक बार दावा किया जाता है। लेकिन यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों के लगेज को सेनेटाइज तक नहीं किया जा रहा है। जबकि अभी यात्रियों की संख्या सीमित ही है। विमानतल में प्रवेश करने के लिए संक्रमण से रोकथाम के लिए तमाम नियमों का कड़ाई से पालन हो रहा है, लेकिन स्टेशन में पूरी तरह से नियमों की अनदेखी हो रही है।

इनका कहना है

यात्रियों से अपील है कि वह सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें। साथ ही अरोग्य सेतु एप को भी मोबाइल में डाउनलोड कर 90 मिनट स्टेशन पर पहुंचे। जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें।

-मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, झांसी रेलवे मंडल

Tags:    

Similar News