पिता की गंदी करतूत : 16 साल की नाबालिग बीमार बेटी को नशीली दवा खिलाकर, पिता ने किया रेप

ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में रहने वाली सोलह वर्षीय रीना (बदला हुआ नाम) 11 वीं कक्षा की छात्रा है। जिसने थाना पहुंचकर पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।;

Update: 2023-08-16 06:57 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में पिता की गंदी करतूत सामने आयी है जिसमें बेटी ने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। गैस एजेंसी पैर काम करने वाला 45 वर्षीय युवक ने अपनी 16 साल की बेटी का रेप कर दिया। बीमार बेटी को पिता ने दवा खिलाई जिससे वह बेसुध होगयी उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। घटना झांसी रोड के लभेड़पुरा में 9 अगस्त की है। माँ के लौटते ही 15 अगस्त को पीड़ित नाबालिग झांसी रोड थाना पहुंची और शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी बाप पर मामला दर्ज कराया। 

पीड़ित ने थाना  में की शिकायत पिता फरार - 

शहर के झांसी रोड इलाके में रहने वाली सोलह वर्षीय रीना (बदला हुआ नाम) 11 वीं कक्षा की छात्रा है। थाना पहुंचकर छात्रा ने शिकायत की है कि वह माता-पिता व छोटे भाई के साथ रहती है। कुछ दिन पहले मां, मामा से मिलने के लिए अहमदाबाद गई थी और वह तथा उसका छोटा भाई व पिता घर पर थे। पिता गैस एजेंसी पर कर्मचारी है। 09 अगस्त को उसकी तबियत खराब थी तो वह घर पर आराम कर रही थी, छोटा भाई स्कूल गया था। इसी बीच उसके पिता घर आए और उसे खाने के लिए कुछ दवाएं दीं और कहा कि कुछ ही देर में आराम मिल जाएगा।

शोर मचाते ही छोड़कर भागा-

छात्रा ने पुलिस को बताया कि मेरे  शोर मचाने से  आरोपी घबरा गया और उसे छोड़कर कमरे से चला गया। देर रात जब उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ तो उसने मां को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मां वापस आई और बेटी को लेकर एक दिन पहले थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना-

इस मामले में टीआई झांसी रोड राशिद खान ने बताया कि नाबालिग पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, आरोपी अभी फरार है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News