दहेज प्रताड़ना से तंग आकर लगाई थी फांसी

ट्रांसपोर्टर की मारपीट से आहत होकर लगाई थी मारपीट;

Update: 2023-12-08 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में विवाहिता द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद पति और सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पति व सास मृतका को दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

आदित्यपुरम होलीफिल्ड विद्यालय के पास रहने वाली मन्नू पत्नी सीतू भदौरिया ने 16 नवम्बर 2023 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मायके पक्ष ने मन्नू और उसकी मां मायादेवी भदौरिया पर मन्नू को दहेज के लिए प्रताडि़त करने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोप सिद्ध पाए गए। सीतू और उसकी मां मायादेवी मन्नू को मायके से दहेज लाने के लिए विवाह के बाद से ही परेशान कर रहे थे जब वह पति सास की प्रताडऩा को सहन नहीं कर सकी तो फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने पति व सास के खिलाफ धारा 498ए, 306, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

ट्रांसपोर्टर की मारपीट से आहत होकर लगाई थी मारपीट

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित नवग्रह ट्रांसपोर्ट के सामने पार्किंग नम्बर एक में राजेन्द्र पुत्र राजेन्द्र पुत्र बद्रीप्रसाद शिवहरे 55 वर्ष निवासी बरधेटा कैलारस मुरैना ट्रांसपोर्टर के यहां पर काम करता था। बताया गया है कि राजेन्द्र ने जब अपने मालिक चन्द्रपाल उर्फ चंदू सेठ निवासी आनंद नगर से नौकरी के बदले वेतन मांगा तो उसकी मारपीट कर धक्का देकर भगा दिया था। मालिक द्वारा राजेन्द्र के साथ मारपीट और बुरा बर्ताव से वह इस कदर आहत हो गया कि उसने 17 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजेन्द्र का शव ट्रक के अंदर लटका हुआ मिला था। परिजनों ने ट्रांसपोर्टर पर वेतन नहीं देने और मारपीट करने का आरोप भी लगाया था। इस संबंध में बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र तोमर का कहना है कि ट्रांसपोर्टर चन्द्रपाल सेठ ने मृतक के साथ मारपीट कर उसकी तनख्वाह रख ली थी। मारपीट और वेतन नहीं मिलने पर राजेन्द्र ने फंासी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी चन्द्रपाल के खिलाफ धारा 306 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Tags:    

Similar News