22 जुलाई को ग्वालियर आयेंगे फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा, हरियाणवी फिल्म 'दादा लखमी' पर करेंगे चर्चा
राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में फिल्म अभिनेता और निर्देशक यशपाल शर्मा शनिवार को आएंगे। हरियाणवी फिल्म 'दादा लखमी' पर करेंगे चर्चा;
ग्वालियर| राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में फिल्म अभिनेता और निर्देशक यशपाल शर्मा शनिवार को आएंगे । फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा ने हरियाणा के सुप्रसिद्ध लोकगायक पंडित लख्मीचंद की जीवनयात्रा पर आधारित हरियाणवी फिल्म 'दादा लखमी' का लेखन,निर्देशन और निर्माण किया है । इस फिल्म में लख्मीचंद की भूमिका यशपाल शर्मा ने स्वंंम निभाई है । साथ ही 25 जुलाई को शाम 7 बजे राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्विद्यालय के तानसेन परिसर में फिल्म दादा लख्मी की स्क्रीनिंग के बाद यशपाल शर्मा उपस्थित दर्शकों से भी फिल्म पर चर्चा करेंगे ।
फिल्म को मिल चुका है राष्ट्रीय पुरुस्कार-
इस फिल्म को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है । इस फिल्म में यशपाल शर्मा के अलावा मेघना मलिक, राजेंद्र गुप्ता,प्रतिभा सुमन आदि सुप्रसिद्ध कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं । इस फिल्म में सुप्रसिद्ध लोकगायक लख्मीचंद्र की संगीतमय जीवन यात्रा में उनके संघर्ष,समर्पण को प्रदर्शित किया गया है । यशपाल शर्मा ने प्रसिद्ध फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर,लगान, गंगाजल, अपहरण आदि में काम किया है|
वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर, डॉ.ए एस भल्ला, दादा साहब फालके अवॉर्डी अरविंद दास उपस्थित रहेंगे-
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर, डॉ एएस दादा साहब फाल्के अवॉर्डी अरविंद दास मौजुद रहेंगे । कार्यक्रम का मार्गदर्शक कुलपति प्रोफेसर पंडित साहित्य कुमार नाहर करेंगे । कार्यक्रम का संयोजक कुलसचिव राकेश कुशवाह एवं नाटक एवं रंगमंच संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु द्विवेदी व सह संयोजक कृपांशु द्विवेदी करेंगे।