ग्वालियर : विश्विद्यालय एवं घाटीगांव थाने में शुरू हुई एफआईआर आपके द्वार सेवा
ग्वालियर। प्रदेश में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर "FIR आपके द्वार" योजना ग्वालियर में शुरू हुई। शहर के पुलिसकंट्रोल रूम में ग्वालियर रेंज आईजी डॉ राजाबाबू सिंह ने इस योजना की शुरुआत की। आईजी ने बताया की इस योजना को प्रयोग के तौर पर शहर के विश्विद्यालय एवं घाटीगांव थाने में यह योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा की लॉक डाउन के दौर में पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग की दिशा में ये सरकार का बड़ा कदम हैं।
इस योजना के लिए डायल-100 के साथ एएसआई स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया है। डायल-100 में "FIR आपके द्वार" के लिए गेजेट्स, प्रिंटर, नेट कनेक्शन सहित तमाम साधन सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। राजाबाबू सिंह ने बताया कि "FIR आपके द्वार" की टीम लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचेगी। वहां मौके पर ही टीम द्वारा फरियादी की FIR दर्ज की जाएगी। जानकारी के अनुसार यह पायलट प्रोजेक्ट 31 अगस्त तक चलाया जायेगा।