मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, इमरती देवी को लेकर दिया था विवादित बयान
इमरती देवी ने सोनिया- राहुल से की एक्शन लेने की मांग
ग्वालियर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की इमरती देवी को लेकर दिए विवादित बयान के बाद मुश्किलें बढ़ गई है।एक तरफ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भी में उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। वहीँ दूसरी ओर इस मामले में पूर्व मंत्री इमरती देवी ने डबरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने जीतू पटवारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि जीतू पटवारी ने बीते गुरुवारको ग्वालियरना दौरे के दौरान इमरती देवी को लेकर विवादित बयान दिया था। मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि 'देखो ऐसा है, अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है। जो अंदर चाशनी होती है...उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा।'
इमरती देवी ने सोनिया- राहुल से की एक्शन लेने की मांग
जीतू पटवारी के इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा हमलावर हो गई। इस मामले में इमरती देवी ने पलटवार करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा लेने की बात कही।जीतू पटवारी द्वारा अपने ऊपर दिए गए अमर्यादित बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दे। कभी दिग्विजय सिंह टंच माल कहते है, कभी कमलनाथ आइटम बोलते हैं। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रस निकल गया बोल रहे हैं। इमरती ने कहा कि बाबा साहब के संविधान से ही सभी महिलाएं बाहर निकली हैं, जबकि मैं तो एससी समाज की महिला हूं। मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से यह निवेदन करना चाहती हूं कि आप ऐसे प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा ले, जो महिलाओं के बारे में इस तरह से बोलते हैं।