ग्वालियर में क्रॉकरी व्यापारी के फ्लैट में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख
दमकल ने फ्लैट में फंसी बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला
ग्वालियर। ग्वालियर के जीवाजी गंज इलाके में आज मंगलवार को एक मल्टी एक फ्लैट में आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फ्लैट में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल की टीम ने फ़्लैट में फंसे एक बुजुर्ग महिला को रेस्क्यू कर बचाया गया। फ्लैट में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, जीवाजीगंज की पीजीवी कॉलेज के पास बनी शिवा रेसीडेंसी की चौथी मंजिल के फ्लैट क्रमांक 403 में आज आग लग गई। जिसे देख मल्टी में हड़कंप मच गया। मल्टी के अन्य फ्लैट में रहने वाले सभी लोग तुरंत बाहर आ गए। आग बढ़ती देख लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। बताया जा रहा है कि ये फ्लैट मुकेश बत्रा नाम के क्रॉकरी व्यापारी का है। जिस समय फ्लैट में आग लगी उस समय व्यापारी अपनी दुकान पर थे। आग लगने के समय फ्लैट में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला थी। जिसे दमकल की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। आगजनी में गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती जाँच में सामने आया की शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लैट में आग लगी थी।
आग बुझाने में पांच गाड़ियां लगी -
दमकल अधिकारी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि जीवाजीगंज में पीजीवी कॉलेज के पास शिवा रेसीडेंसी में आग लगी है। खबर मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके रवाना कर दी। दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फ्लैट में फंसी महिला को टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।