व्यापार के लिए परिवार की जिंदगी लगा रहे दांव पर, 15 दुकानों को दमकल देगा नोटिस
उच्च न्यायालय में जवाब देने से पहले दमकल ने किया बाजारों में सर्वे;
ग्वालियर, न.सं.। शहर में कई बाजार ऐसे हैं जो कि आगजनी की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील हैं। इसमें से एक नहीं बल्कि कई ऐसे बाजार हैं जहां व्यापारी चंद पैसों के लालच में अपने ही परिवार की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। यह खुलासा गुरुवार को उस समय हुआ जब दमकल अमले ने दौलतंज में दुकानों का सर्वे किया। जिसमें यह बात सामने आई कि नीचे दुकानें चल रही हैं और ऊपर पूरा परिवार रह रहा है। यहां बता दें कि रोशनीघर मार्ग पर हुए अग्निकांड के बाद उच्च न्यायालय ने निर्देश दिए थे कि दुकानों में सर्वे कर जवाब प्रस्तुत किया जाए। जिसके चलते निगम के सहायक दमकल अधिकारी देवेन्द्र जखेनिया गुरुवार को दौलतगंज में बनी दुकानों का सर्वे करने टीम के साथ जा पहुंचे। जहां पर किसी भी दुकान में आगजनी से बचने के कोई इंतजाम नहीं मिले। यहां सर्वे के दौरान दुकान और गोदाम में जो सामान था उसकी लिस्ट बनाई। सर्वे के अनुसार यहां पर खिलौने, साड़ी के गोदाम मिले, यह बेहद ज्वलनशील हैं और अगर कोई हादसा हुआ तो पूरा बाजार ही स्वाहा हो सकता है। बाजार के साथ ही लोगों ने यहां रहवासी आवास भी बनाए हैंं, जिसमें लोग रहते हैं।
15 दुकानों का किया सर्वे
फायर ब्रिगेड की टीम ने बाजार की लगभग 15 दुकानों का सर्वे किया है। इसका भौतिक सत्यापन किया गया। अधिकांश जगहों पर दुकान, गोदाम के साथ ही लोग निवास भी कर रहे हैं जिसके कारण यहां हालात बद से बदतर हैं। इसके अलावा किसी भी दुकान पर फायर सेफ्टी सिस्टम जैसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे कि आगजनी होने पर समय पर उस पर काबू पाया जा सके। सहायक फायर अधिकारी देवेनद्र जखैनिया के नेतृत्व में टीम ने सर्वे किया और 31 अक्टूबर को न्यायालय में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
बाजार से हटाना पड़ेंगे गोदाम
दमकल अमले ने जो सर्वे किया है उसमें साफ है कि अगर यहां से गोदाम नहीं हटाए गए तो दौलतगंज कभी भी बर्निंग बाजार में तब्दील हो सकता है। अगर यहां पर गोदाम नहीं होंगे तो बड़ा हादसा होने से बच सकता है। इसके साथ ही जो ज्वलनशील पदार्थ हैं, उन्हें भी बाजार से हटाने के लिए कहा गया है। सर्वे के आधार पर नगर निगम द्वारा सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किए जा सकते हैं।
ये हैं आग लगने के प्रमुख कारण
-वायरिंग और लोड पर ध्यान न देना शॉर्ट सर्किट की वजह।
-गर्मियों में घरों में मीटर के गर्म होने से चिंगारी निकलती है।
-अक्सर बिजली के स्विच के पास पेट्रोल वाली गाड़ी खड़ी करने पर।
-मीटर में बाहर से तार जोडऩे पर स्पॉर्किंग होने का खतरा रहता है।
इनका कहना है
हमने गुरुवार को दौलतगंज की दुकानों का सर्वे किया है। यहां पर नीचे दुकाने चल रही थी और ऊपर परिवार रह रहा है। एक या दो दिन में गोदामों को खाली करने के लिए नोटिस जारी करेंगे।
-देवेन्द्र जखेनिया, सहायक दमकल अधिकारी नगर निगम