जेएएच के सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगी आग, दो मरीज झुलसे

Update: 2020-11-21 11:45 GMT

ग्वालियर। शहर के जेएएच समूह के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अचानक आग लग गई है। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू में आग लगने से 9 मरीजों को दूसरे रूम में शिफ्ट किया गया है। समय रहते आग पर नियंत्रण पाने से बड़ा हादसा टल गया।  



जानकारी के अनुसार, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एक आईसीयू में आज दोपहर आग लग गई। जिस समय ये आग लगी वहां 9 मरीज भर्ती थे। जिन्हें अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया। वहीँ दो मरीज आग की चपेट में आने से झुलस गए है। जिनका इलाज किया जा रहा है।आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुँचने से पूर्व ही मौके पर उपस्थित स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल में मौजूद अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। 

Tags:    

Similar News