जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में हुई जमकर फायरिंग
पड़ोस में रहने वाले लोगों के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल;
ग्वालियर। ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में एक-दूसरे पर जमकर पथराव एवं गोलीबारी का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महाराजपुरा थाना अंतर्गत एक ही परिवार के रहने वाले दो भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसे लेकर आज दोनों पक्ष आमने सामने आ गए एवं एक दूसरे पर पथराव करते हुए फायरिंग करना शुरू कर दी। जिसका पड़ोस में रहने वाले लोगों के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो को जानकारी महाराजपुरा थाना पुलिस को लगते ही पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एवं पुलिस अधिकारीयों का कहना है की वीडियो की जांच करके आरोपियों पर उचित कार्यवाई की जाएगी