नशा तस्कर विजय शर्मा के खिलाफ ग्वालियर संभाग का पहला पिट NDPS वारंट जारी

विजय शर्मा पुत्र स्व. रामनाथ शर्मा के खिलाफ मुरार में चार थाटीपुर व भितरवार में एक एक प्रकरण पजीबद्ध था।

Update: 2023-10-07 18:07 GMT

ग्वालियर/सिटी रिपोर्टर। तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के साथ अब प्रशासन ने भी प्रयास शुरु कर दिए हैं। मादक पदार्थ बेचने के लिए बदनाम विजय शर्मा के खिलाफ संभाग आयुक्त दीपकसिंह द्वारा पहला पिट एनडीपीएस वारंट जारी किया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की और उसे बाहर जेल भेजा है। मुरार थाना क्षेत्र स्थित सुदामापुरी निवासी विजय पुत्र स्व. रामनाथ शर्मा के खिलाफ मुरार में चार थाटीपुर व भितरवार में एक एक प्रकरण पजीबद्ध था। विजय स्मैक गांजा, अफीम आदि मादक पदार्थ बेचने के लिए बदनाम था और क्षेत्र में धंधा करता है।

तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेशसिंह चंदेल के प्रतिवेदन पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने विजय शर्मा के खिलाफ संभाग में पहला पिट एनडीपीएस वारंट जारी किया। जैसे ही पुलिस को विजय के खिलाफ पिट एनडीपीएस वारंट का पता चला उसे दबिश देकर दबोच लिया। बता दें अब विजय को तीन माह की अवधि के लिए सागर जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बतााय कि विजय को गिरफ्तार करने के बाद उसे सागर भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का प्रयास है कि क्षेत्र में कहीं पर भी मादक पदार्थ की बिक्री नही की जाए।  

Tags:    

Similar News