एक किलो नकली सोना थमाकर वृद्ध से पांच लाख ठगे

किराना कारोबारी को ठगों ने पहले बातों में उलझाया

Update: 2022-12-15 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। वृद्ध दुकान संचालक को शातिर ठगों ने एक किलो नकली सोना देकर पांच लाख रुपए हड़प लिए। नकली सोने का उस समय पता चला जब वह दुकान पर उसे चेक कराने पहुंचे। एक महिला और दो युवकों ने ठगी का शिकार बनाने के लिए बकायदा पन्द्रह दिन से ज्यादा दुकान पर आकर वृद्ध को बातों में उलझाया और फिर जब वह झांसे में आ गए तो नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। ठगी के शिकार वृद्ध ने पुलिस से शिकायत की है।

हजीरा थाना क्षेत्र स्थित प्रसाद नगर में रहने वाले रघुराज पुत्र रामसिंह भदौरिया 75 वर्ष किराने की दुकान संचालित करते हैं। दुकान पर वह उनका बेटा बैठता है। कुछ दिन पहले रघुराज दुकान पर बैठे थे तभी एक युवक दुकान पर आया और अपने आपको राजस्थान का बताते हुए शहर में काम करने के लिए आना बताया। पहले युवक ने दुकान से सामान लिया और वापस चला गया। जब एक दो बार पहचान हो गई तो रघुराज के पास एक दिन वही युवक आया और बोला कि मेरे पास सोने की चेन है यह रख पैसे दे दो। रघुराज ने सामान देकर चेन रख ली। इस प्रकार युवक दुकानदार को अपने विश्वास में ले लिया। 12 दिसम्बर को युवक दुकान पर पहुंचा और वृद्ध रघुराज सिंह से बोला कि खुदाई में हमें सोना मिला है आप लेना चाहते हैं तो ले लो। युवक ने एक किलो सोने की कीमत सवा करोड़ रुपए के करीब बताई लेकिन इतना महंगा सोना उन्होंने खरीदने से मना कर दिया। युवक ने एक टुकड़ा लाकर दुकानदार को दिया जिसे उन्होंने सुनार से चेक कराया तो वह असली निकला। वृद्ध लालच में आ गए और उन्होंने युवक से बोला कि हमारे पच्चीस लाख रुपए नहीं हैं। सौदा पांच लाख रुपए में तय हो गया। युवक की चाल में वह फंस गए और एक किलो सोने का हार लेकर युवक दुकान पर पहुंच गया। पांच लाख रुपए लेने के बाद एक किलो सोना देकर युवक चला गया। सवा करोड़ रुपए का सोना पांच लाख में लेने के बाद रघुराज प्रसन्न हो गए। जब उन्होंने सोने के हार को सुनार की दुकान पर असली है कि नकली चेक कराया तो उनके होश उड़ गया। एक किलो पीतल का हार देकर ठग पांच लाख रुपए लेकर चला गया था। युवक को रघुराजसिंह ने फोन लगाया तो वह बंद मिला। ठगी का शिकार वृद्ध थाने पहुंचे और पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

अपने गहने गिरबी रखे दामाद से मांगे उधार

रघुराज सिंह ने पांच लाख रुपए जमा करने के लिए अपने गहने बैंक में गिरबी रखे और जब भी रकम जमा नहीं हो सकी तो दामाद से रकम उधार मांगी। जब दामाद ने अचानक ससुर द्वारा पैसे मांगने के बारे में पूछा तब उन्होंने सच्चाई नहीं बताई।

ठग के साथ युवक और महिला भी आती थी

दुकान पर ठग युवक कभी अकेला आता था तो कभी एक युवक को साथ लाता था। तीन चार महिला भी साथ आई थी। तीनों शहर में ही काम धंधा करने की बात कहते थे।

किसी की बातों में न आए लोग

पुलिस लोगों से कई बार अपील कर चुकी है कोई भी अनजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं करें। न ही कोई चीज का आदान प्रदान करें। आपसे बात करने वाला ठग भी हो सकता है। बहकावे और लालच में आकर ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

इनका कहना है

ठगों की बातों में आकर एक किलो सोने का नकली हार देकर पांच लाख रुपए ठगी करने के मामले की जांच की जा रही है। फुटेज चेक करने पर कहीं ठग नजर नहीं आ रहे हैं। ठगों की तलाश करने के लिए सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।

संतोष सिंह भदौरिया

हजीरा थाना प्रभारी 

Tags:    

Similar News