चुनाव की तैयारियोंं में जुटी पुलिस, हजीरा में निकाला फ्लैग मार्च

बैठकों का दौर जारी, जिले में लगाया जाएगा अतिरिक्त बल;

Update: 2020-10-09 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा उपचुनाव की ज्यों-ज्यों तारीख नजदीक आ रही है पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियों को लेकर सतर्क हो गया है। जिले के संवेदनशील क्षेत्र हजीरा में पुलिस अधिकारियों ने बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

जिले में तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी समय-समय पर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने जिले के संवेदनशील क्षेत्र हजीरा के पाताली हनुमान, कांचमिल, रेशममिल, स्टेट बैंक चौराहा तक पैदल फ्लैग मार्च निकाला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मध्य पंकज पांडेय, नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा रवि भदौरिया, आईपीएस मोती-उर-रहमान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात विक्रम कनपुरिया, थाना प्रभारी हजीरा आलोक परिहार, पुरानी छावनी सुधीर कुशवाह ने बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया और सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद रखने के लिए रिहर्सल की। शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस प्रशासन किसी भी कीमत पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं रहने देना चाहता है। 

Tags:    

Similar News