चार चतुर एसोसिएट का फर्जीवाड़ा: प्लाट का झांसा देकर एक करोड़ ठगे

लोगों को होटल में मेला लगाकर प्लाट बेचने का दिया था झांसा

Update: 2024-01-24 02:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। भोले भाले लोगों को सस्ते कीमत पर प्लाट बेचने का झंासा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चार चतुर एसोसिएट के संचालक और उनके साथियंों का एक और फर्जीबाड़ा उजागर हुआ है। एक दर्जन के करीब लोगों से प्लाट के बहाने एक करोड़ रुपए के करीब रकम ले ली और रजिस्ट्री नहीं की। जब काफी समय बाद भी प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की तो लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन उसे भी लौटाने से इंकार कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

फालका बाजार निवासी शरद पुत्र महेश नारायण साहू ने दो वर्ष पहले चार चतुर एसोसिएट के संचालक नारायण दास राठौर और उनके साथी अशोक कुमार अजय जादौन और गणेश ओझा से एक प्लाट का सौदा तय किया था। अनुबंध करते समय रकम भी दी थी। शरद साहू के साथ अन्य लोगों ने भी करीब एक करोड़ रुपए देकर अपने अपने प्लाट का सौदा तय किया था। समय सीमा निकलने के बाद जब शरद और उनके साथियों ने रजिस्ट्री का दबाव बनाया तो फर्जीबाड़ा करने वाले हर बार नया बहाना बनाकर बाद में करने की कहकर टरका देते थे। काफी प्रयास के बाद भी जब नारायण दास और उनके साथियों ने प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं की तो पुलिस से शिकायत की। बता दें फर्जीबाड़ा करने वालों ने पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में अपना कार्यालय खोला था जहां पर मेला लगाकर सस्ती कीमत पर प्लाट देने का लोगों को लालच देकर करोड़ों रुपए के बारे के न्यारे कर दिए। पुलिस ने शरद की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

इनसे भी प्लाट के बदले रुपए

राधाकृष्णा से 11 लाख 30 हजार, प्रदीप गुप्ता से 25 लाख 47 हजार रुपए, ब्रहमजीत शर्मा 9 लाख रुपए, जितेन्द्र श्रीवास्तव 5 लाख 50 हजार, धीरेन्द्र चतुुर्वेदी 4 लाख 40 हजार, विनय कुमार से 3 लाख 50 हजार रुपए, महेश से 8 लाख 70 हजार रुपए, संतोष शर्मा से 8 लाख रुपए, प्रवीण चतुर्वेदी से 4 लाख 80 हजार रोशनी तोमर से 4 लाख 70 हजार सरिता देवी 1 लाख 78 हजार रुपए, दुर्गासिंह से 6 लाख रुपए, प्रदीप कुशवाह से 3 लाख और भूरेसिंह से साढ़े तीन लाख रुपए प्लाट का झांसा देकर हड़पे हैं।

Tags:    

Similar News