ग्वालियर : आरोग्यधाम अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक स्व. माधव शंकर इंदापुरकर की पुण्यस्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है;
ग्वालियर। शहर के आरोग्यधाम अस्पताल में पूर्व विधायक स्व. माधवशंकर इंदापुरकर की पुण्यस्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन 21 अप्रैल रविवार को होगा। शिविर में विभिन्न विभागों के डॉक्टर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे एवं परामर्श देंगे।
मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलॉजी (हृदय रोग) विभाग डॉ. आशीष चौहान, डॉ. आदित्य जैन एम, , डॉ. वैभव बांदिल डी एन बी, यूरोलॉजी (मूत्र रोग) विभाग डॉ. नीरज गुप्ता एम सीएच डॉ. सुरजीत धाकरे एम सीएच नवजात शिशु एवं बाल रोग विभाग डॉ. विजय गुप्ता, न्यूरोलॉजी (मस्तिष्क रोग) विभाग डॉ. पंकज गुप्ता डी एम डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव एम सीएच नेफ्रोलॉजी (गुर्दा रोग) विभाग डॉ. अनवेश परमार डी एन बी सर्जरी विभाग डॉ. समीर गुप्ता मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श देंगे।
स्वास्थ्य शिविर में होंगी ये जांचें -
- शुगर की जाँच - निःशुल्क
- ईसीजी की जाँच - 50/-
- ईको की जाँच - 500/-
- पीडियाट्रिक ईको की जाँच - 600/-
- टी एम टी जाँच - 500/-
- पैथोलॉजी की जाँचें - 50%
- यूरोफ्लोमीटरी - 50% शुल्क पर की जाएंगी।
शिविर का समय -
शिविर का आयोजन सिटी सेंटर स्थित आरोग्यधाम अस्पताल में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगा।