नम आंखों से परिवार ने प्रणीत राठौर को दी विदाई, बड़े भाई ने किया अंतिम संस्कार

Update: 2023-08-18 23:30 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के ललितपुर कॉलोनी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रणीत राठौर की मृत्यु जर्मनी के म्यूनिख में 14 अगस्त को हो गई थी। प्रणीत का शव 18 अगस्त को विमान सें ललितपुर कॉलोनी लाया गया। इसके उपरांत लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में प्रणीत के बड़े भाई विशाल राठौर द्वारा पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर समाज के कई लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News