ओडिशा से स्टील पाइप में लाए गांजा, ग्वालियर पुलिस ने तस्करों को दबोचा

ग्वालियर पुलिस से बचने के लिए पकड़े गये तस्करों ने बताया कि गांजे को सिल्वर फॉयल में पैक कर पिठ्ठू बैग व स्टील के पाइप में रखकर उड़ीसा से लाते थे।

Update: 2023-09-11 14:43 GMT

ग्वालियर।  ग्वालियर पुलिस अवैध मादक पदार्थो व  शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।  क्राईम ब्रांच को मुखबिर से  सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति थाना महाराजपुरा क्षेत्र में गांजा बेचने की फिराक में घूमते देखे गये हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर  क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए भेजा गया।

क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताए  हुलिया के संदिग्धों की धरपकड़ के लिए  टाइगर चौक के पास पुलिस चैकिंग लगाई गई। पुलिस चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पिठ्ठू बैग टांगे हुए तथा स्टील की रैलिंग लिए हुए आते दिखे, पुलिस चैकिंग को देखकर दोनों संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया लेकिन चैकिंग कर रहे पुलिस जवानों ने भाग रहे दोनों संदिग्धों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये दोनों संदिग्धों से भागने का कारण पूछा तो उन्होंने  पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया। पकड़े गये संदिग्धों के पास मिले पिठ्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें गांजा भरा हुआ पाया गया तथा उनके पास मौजूद स्टील के पाइप के अन्दर देखने पर उसमें भी गांजा भरा हुआ पाया गया।

पकड़े गये दोनों तस्करों से पूछताछ में पता चला कि उनमें से एक जिला मुरैना तथा दूसरा जिला मथुरा(उ.प्र.) का रहने वाला है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने बताया कि वह सारंगढ (उड़ीसा) से गांजा लेकर आये थे। वह दोनों ट्रेन से उतरकर इटावा जाने वाले थे लेकिन बस स्टेण्ड पर पुलिस को देखकर डीडी नगर की तरफ ऑटो में बैठकर आ गये। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में जानकारी मिली कि पकड़े गये तस्कर माह में लगभग दो बार उड़ीसा से सस्ती दर पर गांजा लेकर आते थे और मंहगे दामों पर गांजा बेचते थे। पुलिस टीम द्वारा तस्करों के पास मिले पिठ्ठू बैग व स्टील के पाइपों में मिले गांजे की तौल कराई गई तो उनमें 16 किलो 180 ग्राम गांजा कीमती लगभग 02 लाख 42 हजार 700 रूपये का पाया गया जिसे तस्करों से  जप्त किया गया। थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये गांजा तस्करों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News