जयपुर और उदयपुर की तर्ज पर होगा उद्यानों का विकास

महादजी सिंधिया एवं माधव महाराज उद्यानों का होगा कायाकल्प;

Update: 2023-02-16 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। शहर के महादजी सिंधिया एवं माधव महाराज प्रथम चौराहा (घोड़ा चौक) का सौंदर्यीकरण जयपुर एवं उदयपुर की तर्ज पर होगा। दोनों चौराहों के सौंदर्यीकरण में पुरातत्व का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह निर्देश केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को सुबह दोनों चौराहों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए। श्री सिंधिया ने कहा कि ये दोनों चौराहे शहर के प्रमुख स्थलों में है इसीलिए पुरातत्व का विशेष ध्यान रखते हुए इनका सौंदर्यीकरण किया जाए।

सिंधिया द्वारा बताए गए बिंदुओं को निगमायुक्त किशोर कान्याल ने नोट किया और शीघ्र सौंदर्यीकरण पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुधीर गुप्ता ने सुझाव दिया कि घोड़ा चौक वाले उद्यान के चारो तरफ अष्ट धातु की जंजीर हटवा दी गई थी उसे लगवाया जाए। साथ ही माधव महाराज की प्रतिमा कुछ वृक्षों के कारण दिखाई नहीं देती उसे छटवाया जाए। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीतू माथुर सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News