ऑनलाइन कोचिंग के नाम पर छात्राओं को लगाई 1.34 लाख की चपत
ठगह का शिकार हुई छात्राओं ने थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है।;
ग्वालियर, न.सं.। आर्मी अधिकारी बनकर एक ठग से ऑनलाइन कोचिंग के नाम पर दो छात्राओं को 1.35 लाख रुपए की चपत लगा दी। छात्राओं को ठगने के बाद ठग ने उनके अन्य साथियों को भी जाल में फंसाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। ठगह का शिकार हुई छात्राओं ने थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है।
झारखण्ड निवासी 18 वर्षीय फौजिया आमना पुत्री अफसर आलम आईटीएम की छात्रा है और आईटीएम छात्रावास में रहती है। साथ ही वह बच्चों को ऑनलाइन क्लास देती है। कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर 07307602967 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम मंजीत सिंह बताया और कहा कि वह आर्मी अफसर है और उसके दो बेटे है, जिन्हें वह ऑनलाइन क्लास दिलाना चाहता है। उस समय वह क्लास में थी तो उसने कॉल काट दिया। अगले दिन उसके पास कॉल आया और कोचिंग की बात की तो वह तैयार हो गई। बातचीत होने के बाद मंजीत ने उसे बताया कि वह दो माह की फीस एक बार में ही पेमेंट करेगा। उसका आर्मी का कार्ड है, इसलिए जितना पेमेंट वह करेगा, उतना पेमेंट खाते में होना चाहिए। इसके बाद उसने खाता कंफर्म करने के लिए एक रुपए का ट्रांजेक्शन किया और इसके बाद दस हजार रुपए का पेमेंट आने की रिक्वेस्ट आई और साथ ही पिन मांगा गया।
जब उसने पिन डालने से इनकार किया तो मंजीत ने बताया कि अगर पिन नहीं डाली तो पेमेंट उसके खाते में नहीं जाएगा। जैसे ही छात्रा ने पिन डाला उसके खाते से दस हजार रुपए निकल गए। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ठग ने उसे गलती होने की बात कहकर बीस हजार रुपए की रिक्वेस्ट भेजी, लेकिन रुपए आने की जगह कटते गए और इस तरह आरोपी ने छात्रा को सत्तर हजार रुपए की चपत लगा दी। इतना ही नहीं जब छात्रा के खाते में रुपए खत्म हो गए तो आरोपी ने फिर से रुपए वापस करने का दबाव बनाया और रुपए वापस पाने की उम्मीद में छात्रा ने अपनी सहेली आस्था गुप्ता से मदद मांगी और इसी तरह आरोपी ने छात्रा के खाते से 65 हजार रुपए उड़ा दिए। इसके बाद भी आरोपी ने उसकी अन्य सहेलियों को मैसेज कर रुपए मांगने का प्रयास किया। ठगी की शिकार छात्राओं ने साइबर सेल और झांसी रोड थाना पुलिस से शिकायत की। जिस पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।