साडा मार्ग पर भिंड की दीक्षा भदौरिया की हुई थी हत्या
पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ा;
ग्वालियर, न.सं.। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में महिला की हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को फेंक दिया था। पुलिस ने मृतिका की पहचान कर आरोपियों को पकड़ लिया है। हालांकि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
साडा रोड पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात बदमाशों ने महिला की हत्या करने के बाद शव को जलाने के बाद फेंक दिया था। पुलिस ने मृतिका की पहचान कर उन लोगों को पकड़ लिया है जो हत्यारों के साथ गाड़ी में बैठकर आए थे। मृतिका दीक्षा भदौरिया निवासी भिंड की रहने वाली थी। मृतिका ने तीन वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। मायके पक्ष के लोगों ने शव देखकर पहचान की है। टिक्की का ठेला लगाने वाले से प्रेम विवाह किया था। महिला की हत्या करने वाले तीन मुख्य आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है। जबकि उनके साथ गाड़ी में बैठकर आए और शराब पीने वालों को पुलिस ने दबोच कर हत्या के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है। मृतिका के अपने मायके पक्ष से कोई संबंध नहीं थे। उसके प्रेम विवाह करने से वह उससे नाराज थे। बताते हैं कि दीक्षा के परिजनों ने एक तरह से उसे मृत मानकर उससे संबंध विच्छेद कर लिए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।