कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए निगम द्वारा चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान
अपर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जागरूकता वाहन;
ग्वालियर। कोरोना वायरस से बचने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस के कर्मचारियों द्वारा शहर भर के गली-मोहल्लों में घूम कर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए विशेष सावधानियां रखने की सलाह दी जा रही है, जिससे नागरिक स्वयं जागरूक हों तथा दूसरों को भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करें । इसके लिए नगर निगम द्वारा 10 ऑटो रिक्शा माइक के साथ शहर भर में घुमाए जा रहे हैं, जिन्हें रविवार को अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने फूलबाग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जानकारियां दी जा रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। किसी भी चीज को हाथ लगाने के बाद करीब 20 सेकंड तक हाथों को अच्छे से धोएं। कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। जुकाम या खांसी से पीड़ित व्यक्ति से करीब 2 मीटर की दूरी रखें। आंख, मुंह या नाक पर बार-बार हाथ न लगाएं। साबुन या सैनिटाइजर से हाथों को अच्छी तरह साफ करते रहें। फोन या दूसरी जरूरी चीजें जिनका आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उनमें भी सफाई का विशेष ध्यान रखें।
खांसी या छींक आने के दौरान अपने मुंह को टिशू पेपर से कवर करें और उसे तुरंत किसी बंद डस्टबिन में फेंक दें। अगर आपको बुखार, कफ और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या है और आप पिछले 14 दिनों में इस वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति से मिले हों तो इसे नजरअंदाज ना करें। अपने डॉक्टर को तुरंत पूरी जानकारी दें। किसी भी भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें या बहुत जरूरत होने पर ही घर से निकलें। अगर आपको कोरोना वायरस के संकेत दिख रहे हैं तो टेस्ट कराएं और तब तक किसी भी व्यक्ति के नजदीक न जाएं। इससे बढ़ते खतरे को रोकने में आसानी होगी। खूब सारा पानी पिएं. लोगों से हाथ ना मिलाएं और किसी से बेवजह मिलने से बचें । खांसी आते वक्त अगर आपके पास टिशू पेपर या रूमाल नहीं है तो अपने हाथ की बाजू से मुंह ढकें।