भाव के बस में है भगवान, जीवन में अपने सामर्थ अनुसार करें दान : दीपा मिश्रा

सिद्ध पीठ श्री गंगाधर जी की बड़ी सला में है झूलन महोत्सव के पावन उपलक्ष में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।;

Update: 2023-08-21 13:02 GMT
भाव के बस में है भगवान, जीवन में अपने सामर्थ अनुसार करें दान : दीपा मिश्रा
  • whatsapp icon

ग्वालियर। सिद्ध पीठ श्री गंगाधर जी की बड़ी सला में है झूलन महोत्सव के पावन उपलक्ष में  पूरन बैराठी पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवक दास महाराज के पावन सानिध्य में चल रही श्रीमद भागवत कथा में  श्री धाम वृंदावन से पधारी दीपा मिश्रा  ने बताया की भगवान केवल भक्त का भाव देखते है जो व्यक्ति भगवान को समर्पित हो जाते है प्रभु हर पल उसकी रक्षा करते है पांडवो ने भगवान को अपना सर्वस्व समर्पित किया तो प्रभु ने हर पल उनकी रक्षा की और कथा के माध्यम से भीष्म स्तुति के बारे में बताया कथा में  भीष्म गीता के माध्यम से दान के बारे में बताया की जीवन में अपने सामर्थ के अनुसार हमें दान करना चाहिए दान का जीवन में बड़ा ही महत्त्व है दान से हमारी जीवन की कभी धन का आभाव  नहीं होता इस लिए हमें दान करते रहना चाहिए यहीं जीवन का सार है कथा के बाद सुन्दर रास लीला का मंचन किया गया वृंदावन के पधारे रास मंडल द्वारा सुन्दर भगवान का नित्य रास एवं मोर नृत्य की प्रस्तुति हुई जिसे देख कर सभी भक्त लोग भाव बिभोर हो गय रास में भगवान का जन्म उत्सव मनाया गया रास के प्रारम्भ में  महाप्रंबंधक ग्वालियर हवाईअड्डा  प्रभात रंजन भूरिया सहित अन्य शामिल रहे। भक्तों ने ठाकुर जी का विधि विधान से  पूजन किया एवं भगवान की आरती की।  इस अवसर के कई संख्या में भगत जन उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News