अस्पताल भ्रमण कर पुराने यादें हुई ताजा, GRMC की पूर्व पीजी एल्युमिनी का हुआ समापन

Update: 2024-03-18 02:30 GMT

ग्वालियर।  गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय मेडिसिन विभाग की एल्युमिनी मीट रविवार को सम्पन्न हुई। एल्युमिनी मीट के दूसरे दिन पूर्व पीजी विद्यार्थियों ने जहां जयारोग्य के नवन व पुराने भवन का भ्रमण कर अपनी पुरानी यादें ताजा की। वहीं पुराने भवन को देख दर्द भी झलका। चिकित्सकों का कहना था कि पत्थर वाले भवन से प्रशिद्ध अस्पताल से उनकी कई यादें जुड़ी हुई है, लेकिन आज यह भवन वीराना हो गया है। साथ ही वर्षों बाद मिले दोस्तों ने इस मिलन समारोह में बीते दिनों की यादें ताजा कीं। किसी ने महाविद्यालय के दिनों में शिक्षकों से जुड़े अनुभव साझा किए तो किसी ने दोस्तों के साथ बीते खुशनुमा दिनों को याद किया।

मेडिसिन के पूर्व पीजी छात्र-छात्राओं ने जयारोग्य अस्पताल के नवीन भवन के भ्रमण के दौरान नवनिर्मित मेडिसिन विभाग के विभिन्न वार्डों तथा विभागों को देखा। साथ ही 70 साल में हुए बदलाव व विकास कार्यों को भी देखा। मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. सुषमा त्रिखा व सचिव डॉ. धर्मेंद्र तिवारी ने पूर्व पीजी छात्रों को महाविद्यालय और जयारोग्य की उपलब्धियां से अवगत कराया। वहीं पूर्व पीजी छात्र-छात्राओं ने जयारोग्य के पुराने परिसर में स्थित अपने अल्मा मैटर तथा अपने गुरुकुल चिकित्सा महाविद्यालय के परिसरों का भ्रमण किया।

मैदान देख कहा यहां तो सब बदल गया, जमकर की मस्ती

अस्पताल परिसर का भ्रमण करने के बाद पूर्व पीजी छात्र-छात्राएं अपने पुराने मैदान पर पहुंचे। मैदान देख पूर्व छात्रों ने कहा कि यहां सब कुछ बदल गया है, मैदान इतना सुंदर बन गया होगा यह सोचा नहीं था। खेल मैदान में पूर्व छात्रों ने जमकर मस्ती भी की। क्रिकेट मैच के दौरान पूर्व छात्रों ने बल्ले पर अपने-अपने हाथ आजमाए और चौके-छक्के जड़े। इसके साथ ही रस्साकशी में भी एक दूसरे को हारने की ओड़ सी लग गई। वरिष्ठ और जूनियर एक साथ मिलकर मस्ती करते दिखे। इसके अलावा अन्य खेल गतिविधियों में भी सभी ने हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व पीजी छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

पुराने छात्र एक मार्गदर्शक की तरह होते है

एल्युमिनी के अंतिम सत्र में पूर्व चिकित्सकों ने अपने अनुभवों को भी साझा किया।

पूर्व छात्रों का कहना था कि किसी भी संस्थान के लिए पुराने छात्र एक मार्गदर्शक की तरह होते है जो नए छात्रों को करियर में आने वाली चुनौतियों और अवसरों से रूबरू कराते हैं।

Tags:    

Similar News