जीआरटी का सामाजिक सप्ताह आज से

Update: 2020-11-22 01:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर राउंड टेबल द्वारा सामाजिक सप्ताह 22 से 27  नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरूआत 22 नवम्बर रविवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नई सडक़ स्थित महावीर कॉम्लेक्स पर नि:शुल्क नेत्र शिविर लगेगा। जिसमें रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक मरीजों का परीक्षण करेंगे। चयनित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन भी होगा। इसी दिन शाम 6 बजे विक्रांत कॉलेज में जोरासिक फिल्म की तर्ज पर 40 कारों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।

शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष जय खांडे, उपाध्यक्ष तरूण गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि 24 नवम्बर को जीवाजी क्लब में सुबह 9 बजे  क्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। श्री गोयल ने बताया कि 25 नवम्बर को जीवाजी क्लब में एक विशेष आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्था द्वारा 250 पौधे रखे जाएंगे। जिन्हें शहरवासियों को देकर उनसे कहा जाएगा कि वह घर परिसर में लगाकर उसकी सेल्फी भेजे। जिसके बाद चयनित लोगों को संस्था द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा। 26 नवम्बर को संस्था 65 गरीब बच्चों को दो बसों के जरिए सूर्य मंदिर का भ्रमण कराएगी। 27 को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदो को पीपीई किट, सेनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में राहुल लाल, अंकुर चांडक, शशांत राजपूत, गंगवाल गौतम भागचंदानी आदि मौजूद थे।

Tags:    

Similar News