जिसके आतंक से थर्राया चम्बल: वह गुड्डा न्यायालय पहुंचा बैसाखी के सहारे

पुलिस ने भेजा जेल, बामौर पुलिस करेगी पूछताछ

Update: 2022-11-12 06:40 GMT

ग्वालियर, न.सं.। डेढ़ दशक से चम्बल और ग्वालियर पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे साठ हजार के ईनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को जब अपराध शाखा न्यायालय लेकर पहुंची तो वह वैशाखी के सहारे चल रहा था। पुलिस मुठभेड़ में डकैत गोली लगने से घायल हो गया था। पकड़े गए डकैत को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है जहां से बामौर पुलिस उसे प्राटक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाएगी।

साठ हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को अपराध शाखा ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। गुड्डा को पुलिस जिस समय न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर जा रही थी उस समय वह कभी वैशाखी के सहारे चल रहा था तो कभी वह अपराध शाखा के जवानों के कंधे का सहारा लेकर चल रहा था। गुड्डा के चेहरे पर मायूसी की झलक साफ देखी जा रही थी। डकैत को ज्यूडिसियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है जहां से बामौर पुलिस उसे हत्या के मामले में पूछताछ के लिए प्राटक्शन वारंट लेकर जाएगी।

जेल में प्रहरियों के पहरे में डकैत - 

जेल अधीक्षक विदित सरवैया ने बताया कि डकैत गुड्डा गुर्जर पर जेल प्रहरियों द्वारा नजर रखी जा रही है। चार प्रहरियों की निगरानी में उसे रखा गया है। जेल मैन्युल के हिसाब से रात का खाना दिया गया। गुड्डा ने सामान्य व्यवहार किया है।

Tags:    

Similar News