ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को थामने के लिए प्रशासन द्वारा सात दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लॉकडाउन के दौरान फल, सब्जी, किराना एवं पीडीएस की दुकानें खोले जाने के संबंध में आज आदेश जारी किये है।
जिसके तहत शहर में निर्धारित दस स्थानों पर सब्जी का विक्रय किया जाएगा। रामलीला मैदान मुरार, मेला ग्राउंड क्रमांक 1,2,3,4, हजीरा मनोरंजनालय, आनंद नगर वीनस स्कूल के पीछे, तिघरा रोड, पॉलिटेक्निक झाँसी रोड, गिरवाई नाका पर सब्जी का विक्रय किया जायेगा।
सब्ज़ी मंडी
- रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक बाहर से आने व्यापारियों से थोक विक्रेता सब्जी खरीद सकेंगे।
- सुबह 4 बजे से 7 बजे तक थोक व्यापारियों से फुटकर फुटकर विक्रेता सब्जी खरीद सकेंगे।
- सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलित हाथ ठेले वाले कॉलोनियों में जाकर ग्राहकों को सब्जी का विक्रय कर सकेंगे।
फल मंडी-
-रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक मोतीझील स्थित फल मंडी में थोक व्यापारी बाहर से आने वाले व्यापारीयों से क्रय -विक्रय कर सकेंगे।
- सुबह 4 बजे से सुबह 7 बजे तक फुटकर विक्रेता छत्री मंडी में थोक व्यपारियों से क्रय-विक्रय कर सकेंगे।
-सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ठेला चालकों को कॉलोनियों में जाकर ग्राहकों को विक्रय कर सकेंगे।
कृषि एवं संबंधित गतिविधियाँ-
- सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक।
-शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खाद-बीज, कीटनाशक की निजी, मार्फेट गोडाउन तथा प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के विक्रय केन्द्र, ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र रिपेयरिंग दुकानें, रायरू तथा डबरा रैक प्वॉइंट से उर्वरक डबल लॉक केन्द्र तथा थोक विक्रेताओं तक परिवहन किया जा सकेगा।
किराना -
- होम डिलेवरी प्रात: 6 से शाम 7 बजे तक (सर्व ग्वालियर, नमस्ते, जोमेटो, स्विगी, अमेजोन, फ्लिपकार्ड) के माध्यम से किया जा सकेगा। इसके साथ ही एमपीसीसीआई http://play.google.com/store.aps/detdils?id=com.maadhyam से भी किया जा सकेगा।