ग्वालियर/वेब डेस्क। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयुष्मान धारकों के लिए निजी अस्पतालों में कोरोना के मुफ्त इलाज की घोषणा की है। इसके तहत सभी आयुष्मान कार्ड धारक आर्थिक तंगी के बावजूद निजी अस्पतालों में कोरोना का बेहतर इलाज करवा सकेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस घोषणा के बाद से प्रदेश भर में नए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोग आवेदन कर रहें है। लेकिन जनता कर्फ्यू के चलते सभी ऑनलाइन पोर्टल केंद्र बंद है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कुछ केंद्रों को चयनित कर नए कार्ड बनाने की अनुमति दी गई है। इसी कड़ी में ग्वालियर में भी विभिन्न स्थानों पर 14 केंद्रों निर्धारित किए गए है। जहां से नए आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन हो सकेंगे। ये सभी केंद्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे, जहां कोरोना नियमों के पालन के साथ आवेदन लिए जाएंगे।