ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को मिलेगी फाइव स्टार रैंकिंग

Update: 2024-02-05 00:30 GMT

ग्वालियर।  देश  में सबसे तेजी से बनने वाले एयरपोर्ट में शुमार ग्वालियर एयरपोर्ट को फाइव स्टार रैंकिंग मिलेगी। यह ग्रीन एयरपोर्ट के रूप में तैयार हो चुका है। जहां बिजली बचत से लेकर पर्यावरण सरंक्षण व जल बचाने जैसे नवाचारों को किया गया है। टर्मिनल को ग्रीन एयरपोर्ट की थीम पर इसी के चलते तैयार किया गया है जिससे यह फाइव स्टार रैंकिंग वाले एयरपोर्ट में शामिल हो सके। बेंगलुरू एयरपोर्ट के पास अभी फाइव तो जम्मू एयरपोर्ट के पास फोर स्टार रैंकिंग हैं।

ग्वालियर का नए एयर टर्मिनल पर संस्कृति और इतिहास की झलक दिखेगी। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 450 करोड़ रूपये है। नए टर्मिनल को इस तरह बनाया गया है जिसमें ग्वालियर-चंबल अंचल की संस्कृति और इतिहास की झलक दिखेगी।

ऐसा मिलेंगी सुविधाएं

बता दें कि, नया एयर टर्मिनल बनने के बाद यहां से ए-320 और बोइंग 777 जैसी विमान उड़ान भर सकेंगे, साथ ही इस टर्मिनल पर एक बार में 9 एयर बस खड़ी होने की क्षमता होगी। साथ ही 4 पार्किंग वे बनेंगे और 5 रिमोट पार्किंग वे बनेंगे। इसके अलावा चार पार्किंग छोटे विमान और हेलीकॉप्टर के लिए रहेंगे, वहीं नए टर्मिनल में कार पार्किंग क्षमता 700 रहेगी।

शुरुआत में 10 बोइंग और फिर खड़े हो सकेंगे 20

नए टर्मिनल के पहले चरण के काम में यहां 10 बोइंग विमान खड़े हो सकेंगे। दूसरा चरण पूरा होने के बाद यहां एक बार में 20 बोइंग खड़े हो सकेंगे। यहां अभी महज 4 विमान ही खड़े हो सकते हैं। अभी एयरपोर्ट करीब 30 हजार वर्ग फीट का है पर नया एयर टर्मिनल बढक़र 2 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल का होगा। ग्वालियर का यह नया विश्वस्तरीय एयर टर्मिनल एयरक्राफ्ट की क्षमता को करीब 8 गुना कर देगा।

इन विमानों का हो रहा संचालन

अभी तक ग्वालियर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदरबाद अयोध्या और इंदौर की व अहमदाबाद फ्लाइटों का संचालन होता है। अब जल्द ही पुणे की हवाई सेवा भी शुरु होगी।

Tags:    

Similar News