भगवान सिंह और मुन्नालाल आगे

कांग्रेस करा रही गोपनीय सर्वे, इसी आधार पर बटेंगे टिकट प्रद्युम्न और सुनील में कांटे की टक्कर;

Update: 2018-07-23 04:58 GMT

ग्वालियर/विशेष प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश में किस कांग्रेस नेता को टिकट दिया जाए अथवा नहीं, इसे लेकर गुजरात की एक एजेंसी से सर्वे कराया जा रहा है। इस एजेंसी के सर्वे में ग्वालियर जिले की तीन शहरी विधानसभाओं में जो रुझान सामने आए हैं, उसके मुताबिक ग्वालियर दक्षिण में भगवान सिंह यादव का नाम सबसे ऊपर है। वहीं ग्वालियर पूर्व में मुन्नालाल गोयल बाजी मारते दिख रहे हैं। जबकि ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह और सुनील शर्मा बराबर की टक्कर पर हैं। यदि किसी बड़े नेता की सिफारिश नहीं चली तो इस सर्वे के आधार पर टिकटों का वितरण होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी इस बार मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं में गुजरात की एक एजेंसी से गोपनीय सर्वे करा रही है। यह सर्वे टीम पिछले एक डेढ़ माह से इन विधानसभा क्षेत्रों में निकली हुई है। एक विधानसभा में इस एजेंसी के 12 लोग अलग-अलग जगह जाकर आमजन से बात कर रहे हैं। यह लोग एक विधानसभा में कम से कम 4 हजार लोगों की राय ले रहे हैं। टीम के सदस्य चाय, पान की दुकान सहित नाई और छोटी मोटी दुकानों पर जाकर बैठ जाते हैं। वहां आने वाले ग्राहकों से टीम के सदस्य उस विधानसभा के कांग्रेस नेता के बारे में एक-एक सवाल पूछते हैं, इस आधार पर उस क्षेत्र के दावेदार का रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रहा है। टीम द्वारा किए गए सर्वे की अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर दक्षिण में भगवान सिंह यादव को 28 फीसदी लोगों ने पसंद किया है, वहीं युवा नेता अलबेल सिंह घुरैया को 24 फीसदी लोग पसंद पसंद करते हैं और रश्मि पवार शर्मा को 12 प्रतिशत, संजय यादव को 10 प्रतिशत और मोहन सिंह राठौर को आठ फीसदी लोगों ने पसंद किया है। इस तरह यह सर्वे उन लोगों के लिए दर्पण साबित होगा जो यहां से टिकट की इच्छा रखते हुए अपनी ताकत लगा रहे है और सर्वे में उनकी पायदान काफी नीचे है।

उधर ग्वालियर पूर्व में मुन्नालाल गोयल इस बार भी बढ़त पर हैं। उन्हें 40 फीसदी लोगों ने पसंद किया है, इसके बाद अशोक सिंह का नंबर है,उ न्हें 29 फीसदी लोग पसंद कर रहे है, जबकि मितेन्द्र दर्शन सिंह को 20 फीसदी लोग टिकट का दावेदार मान रहे हैं। इसके बाद ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर और सुनील शर्मा में कांटे की टक्कर है। इन दोनों को ही 31 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं। इसके बाद अशोक शर्मा का नंबर है उन्हें 24 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। यदि इस सर्वे की चली तो ग्वालियर दक्षिण में भगवान सिंह यादव, ग्वालियर पूर्व में मुन्नालाल गोयल और ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर अथवा सुनील शर्मा को टिकट मिलेगा। यह रिपोर्ट अब अंतिम चरण में बताई गई है। इसे अतिगोपनीय तरीके से कराया गया है और किसी भी कांग्रेस पदाधिकारी अथवा नेता को इसकी भनक नहीं लगने दी गई है। यह सर्वे ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है।

Similar News