ग्वालियर में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, सभी सीमाएं हुई सील
स्क्रिनिंग के बाद मिलेगा शहर में प्रवेश
ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण के मरीजों के निकलने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा। जीआरएमसी द्वारा जारी रिपोर्ट्स के अनुसार आज 9 लोग संक्रमित मिले है। आज मिले सभी मरीज अलग-अलग स्थानों से मिले है। जिसमें सेचार शहर का नाका- 3, गेंडे वाली सड़क-1, गोला का मंदिर-1, महेशपुरा-1, मिलेट्री हॉस्पिटल-1,मंघाराम फैक्ट्री -1 में मिले है
लगातार बढ़ रहें हैं मरीज
शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहें मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर ग्वालियर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी हैं।इसके बाद जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए सभी सीमाओं पर चिकित्सकों के दल के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया जायेगा।
शहर की सीमाओं पर फिर शुरू होगी स्क्रीनिंग
इस दौरान जो भी व्यक्ति शहर में प्रवेश करेगा, उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग के दौरान संक्रमित या लक्षण पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को 14 दिनके लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। जिले की सभी छहों सीमाओं पुरानी छावनी, विक्की फैक्ट्री, डबरा, मोहना, बेला की बावड़ी, रायरू एवं महाराजपुरा एयरपोर्ट के पास शिविर लगाए जायेंगे।