चुनाव अधिकारी को लेकर दोनों हाउस असमंजस में, अग्रवाल बोले मैं किसी हाउस का नहीं

Update: 2022-12-19 00:30 GMT

ग्वालियर। मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के 18 जनवरी को होने वाले चुनाव के पहले 21 दिसंबर को कार्यकारिणी सभा में चुनाव अधिकारी के फैसले के साथ ही समूचा चुनाव कार्यक्रम पेश होना है। इसके लिए पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल पूरी ताकत के साथ ना सिर्फ चुनाव मैदान में हैं बल्कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह क्रिएटिव हाउस में नहीं बल्कि स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है। वहीं क्रिएटिव हाउस द्वारा पहले राधाकिशन खेतान को प्रत्याशी बनाने की बात कही गई थी लेकिन इस पर निर्णय के लिए सोमवार को शाम 4 बजे एक होटल में हाउस की बैठक आयोजित की गई है। दूसरी ओर व्हाइट हाउस चुनाव अधिकारी को लेकर अभी भी वेट एंड वाच की स्थिति में है।

उल्लेखनीय है कि 21 दिसंबर को शाम 4 बजे आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में अन्य विषयों के बाद चुनाव अधिकारी का चयन किया जाएगा। इसके लिए व्हाइट और क्रिएटिव हाउस किसी निष्पक्ष व्यापारी को चुनाव अधिकारी के रूप में लाना चाहते हैं। संभावना जताई जा रही थी कि पिछला चुनाव करा चुके चार्टर्ड अकाउंटेंट अशोक विजयवर्गीय का नाम फाइनल हो सकता है लेकिन वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश अग्रवाल द्वारा चुनाव अधिकारी पद के लिए उतरने की घोषणा और क्रिएटिव हाउस से पल्ला झाडऩे के कारण यह संभावना नगण्य हो गई है। श्री अग्रवाल को मनाने शनिवार की रात कुछ नेता उनके निवास पहुंचे थे और इसे लेकर सोमवार को क्रिएटिव हाउस की बैठक भी होना है लेकिन इसके पहले ही रविवार को श्री अग्रवाल ने पूर्व कोषाध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल, जगदीश मित्तल आदि के साथ एक गोपनीय बैठक कर न सिर्फ चुनाव मैदान में उतरने बल्कि क्रिएटिव हाउस से अपने आपको अलग कर लिया है। जिससे क्रिएटिव हाउस के लिए नया संकट है कि वह किस व्यापारी को चुनाव मैदान में लाएं।

कुक्कू ने भी ठोकी ताल

इस बीच कभी व्हाइट हाउस के सदस्य रहे और मौजूदा समय में क्रिएटिव हाउस के सदस्य संजीव अग्रवाल कुक्कू ने भी सोशल मीडिया पर खुद के चुनाव अधिकारी के रूप में उतरने की पोस्ट वायरल की है। हालांकि क्रिएटिव हाउस ने उन्हें अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है। इस मामले में क्रिएटिव एवं व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नेताओं में चर्चा भी हुई लेकिन कोई भी हाउस उन्हें अपना प्रत्याशी बनाने को तैयार नहीं है।

प्रत्याशियों को लेकर मंथन

दोनों ही हाउसों में छह प्रत्याशियों को लेकर मंथन चल रहा है। क्रिएटिव की ओर से संयुक्त अध्यक्ष पद पर हेमंत गुप्ता का नाम फाइनल होने पर व्हाइट हाउस उनकी टक्कर का प्रत्याशी ढूंढने में जुटा हुआ है। आने वाले दो-तीन दिन इसी तरह के मंथन में लगने वाले हैं।

Tags:    

Similar News