सीएमएचओ की नाराजगी के बाद 20 नर्सिंग अधिकारियों के बदले प्रभार
ओटी के स्टाफ में नहीं किया कोई बदलाव, मामला मुरार जच्चा खाने का
ग्वालियर। मुरार जिला अस्पताल के प्रसूति गृह में हो रही अवैध वसूली की शिकायत पर सीएमएचओ डॉ. आर.के. राजौरिया ने औचक निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन जच्चा खाने के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती करने में लगे हुए हैं। यही कारण है कि प्रसूति गृह में पदस्थ 20 नर्सिंग अधिकारियों के प्रभारों में फेरबदल कर दिया गया है। जबकि ऑपरेशन थिएटर के किसी भी स्टाफ को नहीं बदला गया। इसके अलावा कुछ नर्सिंग स्टाफ के प्र्रभार को न बदलते हुए उन्हें वर्तमान कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
दरअसल गत दिवस सीएमएचओ डॉ राजौरिया ने मुरार प्रसूति गृह का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मरीजों व उनके परिजनों ने सीएमएचओ से अवैध वसूली की शिकायत की थी। महिलाओं का कहना था कि प्रसूति गृह का स्टाफ प्रसव से पहले व प्रसव के बाद से लेकर ऑपरेशन तक के लिए पैसे लेता है। जिसको लेकर सीएमएचओ ने सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को फटकार लगाते हुए संबंधित पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे। सीएमएचओ के निर्देश के बाद सिविल सर्जन डॉ. आर.के. शर्मा ने विभिन्न विभागों में पदस्थ 20 नर्सिंग स्टाफ के प्रभारों को बदल दिया। लेकिन ऑपरेशन थिएटर के किसी भी स्टाफ में बदलान नहीं किया गया। जबकि सबसे ज्यादा शिकायतें ऑपरेशन थिएटर के स्टाफ की ही सामने आई थीं। इसके अलावा 20 नर्सिंग अधिकारियों में दो ऐसी भी शामिल हैं, जिन्हें वर्तमान कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। जिसमें रजनी शाल्या व पूनम राठौर प्रमुख है। रजनी शाल्या को वर्तमान में लेबर रूप का कार्य सम्भाल रही है। इसलिए अब सिविल सर्जन द्वारा रजनी शाल्या को लेबर रूम के कार्य के साथ-साथ एएनसी इंचार्ज का कार्य भी सौंपा गया है। इसी तरह एचडीयू इंचार्ज पूनम राठौर को एचडीयू के साथ ही पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। साथ ही इंचार्ज नर्सिंग अधिकारी को पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड की जगह गायनिक ओपीडी का इंचार्ज बनाया गया है।
जिसको लेकर स्पष्ट है कि जिम्मेदारों को सीएमएचओ की फटकार का भी कोई असर नहीं पड़ता।
इनके प्रभारों में किया बदलाव
- नर्सिंग अधिकारी वर्तमान कार्य स्थल नवीन कार्य स्थल
- नीलम पाल मुस्कान ओपीडी गायनिक ओपीडी
- सोनम कुशवाल ओपीडी एएनसी
- शशि राजावत गायनिक ओपीडी इंचार्ज व्हीआईए
- उमा विश्वकर्मा इंचार्ज पीआईसीयू इंचार्ज पीआईसीयू व चिल्ड्रन वार्ड
- मनीषा पाल इंचार्ज चिल्ड्रन वार्ड चिल्ड्रन वार्ड
- रानू चौरसिया पीएनसी वार्ड लेबर रूप
- ज्योति अहिरवार चिल्ड्रन वार्ड एएनसी
- मनोज चिल्ड्रन वार्ड मेडिसिन आईसीयू
- काजल पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड एचडीयू
- गायत्री पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड एचडीयू
- वसुन्धरा राजे पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड एचडीयू
- नेहा धुर्वे पीआईसीयू एचडीयू
- रश्मि जादौन लेबर रूम पीआईसीयू
- राधा अवस्या पीएनसी वार्ड एएनसी
बैनर लगने के बाद पहुंचने लगी शिकायतें
सीएमएचओ डॉ. राजौरिया के निर्देश पर प्रसूति गृह परिसर में पैसे लेने की शिकायत दर्ज कराने के लिए जगह-जगह बैनर चस्पा करवा दिए गए हैं। इसलिए अब लोगों ने भी अधिकारियों को शिकायत करना शुरू कर दी है। शनिवार को पोरसा निवासी सियाराम ने भी ऑपरेशन के एवज में 1500 रुपए लेने की शिकायत दर्ज कराई है। सियाराम का कहना है कि वह अपनी पत्नी राखी को लेकर प्रसूति गृह पहुंचे थे, जहां उनकी पत्नी ने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया। लेकिन ऑपरेशन के नाम से उनसे 1500 रुपए लिए गए। इसी तरह मोहना निवासी मरीज नेहा के परिजनों से भी ऑपरेशन के नाम पर दो हजार वसूले गए।
आउट सोर्स कर्मचारी की सेवाएं समाप्त
पैसे लिए जाने की शिकायतें सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. शर्मा द्वारा शनिवार को मरीजों व उनके परिजनों से पैसे लेने वालों की पहचान भी कराई गई। इस दौरान एक परिजन ने ओटी में पदस्थ आउट सोर्स महिला कर्मचारी पर पैसे लेने की बात भी कही। जिस पर महिला कर्मचारी की सेवाएं भी समाप्त कर दी गईं।