चुनाव के बीच में ग्वालियर कांग्रेस में पड़ी फूट, जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने दिया इस्तीफा

Update: 2022-06-21 11:59 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर कांग्रेस में महापौर के टिकट वितरण को लेकर चल रही नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है। सूत्रों के अनुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा समेत कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। जिसके बाद से ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हलचल मच गई है और बागी नेताओं को मनाने के प्रयास तेज हो गए है।  

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, ग्वालियर में महापौर टिकट वितरण को लेकर जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा संगठन से नाराज चल रहे थे। उनका आरोप है की महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार के पति सिधायक सतीश सिकरवार पार्टी में अपनी मनमानी कर रहे है। उन्होंने पार्षद प्रत्याशियों के टिकट कटवाने और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट दिलवाने का भी आरोप लगाया है। बताया जा रहा है की आज ग्वालियर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा , मुरैना जिला कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक राकेश मावई, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, सेवादल के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह गुर्जर , प्रदेश सचिव संजय राठौर ने कमलनाथ को अपने इस्तीफे भेज दिए है।  

बता दें की ग्वालियर में महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम पर हुई चर्चा के दौरान भी विधायक सतीश सिकरवार और देवेंद्र शर्मा के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। देवेंद्र शर्मा ने  महापौर पद के लिए शोभा सिकरवार के नाम का विरोध किया था। उनका कहना था की थोपा हुआ प्रत्याशी नहीं चलेगा।  इसके बाद दोनों नेताओं में बहस हो गई थी और दवेंद्र शर्मा बैठक छोड़ चले गए थे।  हालांकि विरोध के बाद भी हाईकमान ने शोभा सिकरवार को ही महापौर का टिकट दिया। जिसके बाद से ग्वालियर कांग्रेस में नाराजगी के सुर सुनाई दे रहे हैं।  

Tags:    

Similar News