स्वच्छता सर्वे में ग्वालियर देश का 16वां और प्रदेश का तीसरा सबसे साफ शहर, रैंकिंग में सुधार

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहरवासियों को दी बधाई

Update: 2024-01-11 12:03 GMT

ग्वालियर। केंद्र सरकार ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के परिणाम जारी कर दिए।  एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर एक बार फिर देश में नंबर वन बना है। वहीँ ग्वालियर को इस सर्वेक्षण में देशभर में 16वां स्थान प्राप्त हुआ है।पहले की तुलना में दो  पायदान का सुधार हुआ है, पिछले साल ग्वालियर 18 वीं रैंक मिली थी।  प्रदेश में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर प्रदेश की जनता के साथ साथ ग्वालियरवासियों को बधाई दी है।

ग्वालियर को इस बार इंदौर और भोपाल के बाद मप्र का तीसरा सबसे साफ शहर घोषित किया गया है।  इसके साथ ही ग्वालियर को वाटर प्लस सिटी का भी दर्जा मिल गया।  लेकिन कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग में सिर्फ तीन स्टार ही मिले।  पिछले कई वर्षों से शहर को ओडीएफ डबल प्लस से ही संतोष करना पड़ रहा था, लेकिन इस वर्ष किए गए विशेष प्रयासों से शहर को वाटर प्लस का दर्जा हासिल हो गया है। इससे शहर को पांच करोड़ रुपये के अनुदान के साथ ही केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं में ग्रांट मिलने में आसानी रहेगी। 

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई - 

ग्वालियर को स्वच्छता में देश 16 वां स्थान मिलने पर ऊर्जा मंत्रु प्रद्युम्न सिंह तोमर से ख़ुशी जताई। उन्होंने कहा कि रैंकिंग में हालाँकि मामूली सुधार हुआ है मगर ये बहुत है, हम ग्वालियर को नम्बर एक बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।

Tags:    

Similar News