ग्वालियर मेले का समापन, पिछली बार का टूटा रिकार्ड, 1810 करोड़ का हुआ कारोबार

25501 से अधिक वाहनों की हुई बिक्री, सामान हटाने के लिए आज का दिन और मिलेगा

Update: 2024-03-01 01:15 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले में 66 दिनों के दौरान 1810 करोड़ कारोबार के साथ मेला का औपचारिक समापन 29 फरवरी गुरुवार को हो गया। कारोबार का यह रिकार्ड पिछले वर्ष से 260 करोड़ रुपए अधिक है। जबकि पिछले वर्ष मेले में 1550 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। 

वहीं अब मेला व्यापारियों को मेला प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार का दिन सामान समेटने के लिए दिया जाएगा। शुक्रवार की रात 12 बजे मेले की लाइट भी काट दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर व्यापार मेला की शुरूआत 25 दिसंबर को हुई थी। 66 दिन तक चले इस मेले का समापन गुरुवार को हो गया। मेले में हुए इस जबरदस्त कारोबार से व्यापारियों के चेहरे पर खुशी है। वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में रात तक वाहनों की जबरदस्त बिक्री होती रही। रात्रि 12 बजे परिवहन विभाग का पोर्टल बंद हो गया। मेला में छूट का सबसे अधिक लाभ करोड़पति और लखपति लोगों ने महंगी-महंगी करोड़ों की कारों को खरीदकर उठाया है। वहीं सरकार को भी अच्छे राजस्व की प्राप्ती हुई है। अकेले ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1570 करोड़ का कारोबार हुआ है।

सरकार को मिला 95 करोड़ का राजस्व:-

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एचके सिंह ने बताया कि 12 जनवरी से 28 फरवरी तक 25501 वाहनों की बिक्री हुई है। इसमें 95 करोड़ का राजस्व सरकार को 95 करोड़ की ही रोड़ टैक्स छूट का लाभ वाहन खरीदारों को मिला है। श्री सिंह ने बताया कि वाहनों की बिक्री और वाहनों का सत्यापन 29 फरवरी की रात तक होता रहा। रात्रि 12 बजे विभाग का पोर्टल बंद कर दिया गया।

व्यापार मेला में इस प्रकार हुआ कारोबार:-

सेक्टर कुल व्यापार करोड़ में

  • ऑटोमोबाइल 1570
  • इलेक्ट्रोनिक्स 80
  • झूला 35
  • फर्नीचर 30
  • खान-पान 40
  • जनरल 25
  • कपड़ा 30

योग 1810

इनका कहना है:-

‘ग्वालियर व्यापार मेला का समापन हो चुका है। इस बार का कारोबार 1810 करोड़ का हुआ है। इसमें सबसे अधिक 1570 करोड़ का कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ है। व्यापारियों को शुक्रवार का दिन सामान समेटने के लिए दिया गया है। इसके बाद मेला की लाइट काट दी जाएगी।’

निरंजन श्रीवास्तव

सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला

Tags:    

Similar News