ग्वालियर पुलिस ने धोखाधडी के मामले में फरार, दो हजार रूपये का इनामी आरोपी, दिल्ली से गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरारी व ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।;

Update: 2023-08-10 13:08 GMT

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरारी व ईनामी बदमाशों की धरपकड़  के लिए  प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।  8 अगस्त 2023 ग्वालियर पुलिस को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना पड़ाव के  फरार दो हजार रूपये का इनामी कन्हैया नगर दिल्ली में छिपा हुआ है।  सूचना पर एसपी ग्वालियर द्वारा अतिबल  पुलिस अधीक्षक शहर-पश्चिम  गजेन्द्र सिंह वर्धमान को  फरारी ईनामी की गिरफ्तारी के लिए  क्राईम ब्रांच व थाना इंदरगंज पुलिस की टीम बनाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था ।

पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा -

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में इंदरगंज सीएसपी विजय भदौरिया एंव डीएसपी अपराध द्वितीय संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमरसिंह सिकरवार व थाना प्रभारी इंदरगंज निरीक्षक अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना इंदरगंज की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान कन्हैया नगर, दिल्ली में कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा दिल्ली में कन्हैयानगर के आस पास के इलाके में उक्त आरोपी के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी को कन्हैयानगर स्टेशन के पास देखा गया है। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़  लिया गया। पकड़ा  गया आरोपी थाना पड़ाव में धोखाधडी के प्रकरण मेें फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 02 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। टीम द्वारा पकड़े गये इनामी आरोपी को दिल्ली से लाकर थाना पड़ाव पुलिस के सुपुर्द किया गया। 


Tags:    

Similar News