ग्वालियर पुलिस ने मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार
500 रुपए के लिए परीक्षा देने पहुंचा फर्जी छात्र
ग्वालियर। ग्वालियर शहर में आज एक फर्जी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है छात्र मूल परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने आया था लेकिन परीक्षा में फोटो का मिलान करने पर छात्र पकड़ा गया। छात्र को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गयी।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर शहर के महाराज बाड़ा पर शासकीय गोरखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डीएलएड की परीक्षा में फर्जी विद्याथी को पकड़ा लिया गया है। आरोपी परीक्षार्थी विशम्भर जाटव मूल परीक्षार्थी भानुप्रताप की जगह पर परीक्षा देने आया था। परीक्षा हॉल में ड्यूटी के दौरान फर्जी छात्र को फोटो मिलान करते समय शिक्षक के द्वारा पकड़ लिया गया। केंद्राअध्यक्ष की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने आकर छात्र से पूछताछ की तो उसने बात को भटकते हुए बताया की वह महज 500 रुपये में परीक्षा देने के लिए आया हुआ था। फर्जी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ परीक्षा अधिनियम एवं धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर छात्र से मूल छात्र के बारे में भी पूछताछ कर रही है।