ग्वालियर पुलिस ने 5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा
कई जगहों पर गोली चलाकर दहशत फ़ैलाने एवं हत्या के प्रयास के मामले में चल रहा था फरार;
ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने बीते रोज कई दिनों से फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की तलाश ग्वालियर पुलिस को कई दिनों से थी,एवं आरोपी युवक पर ग्वालियर के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपी युवक को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश कर पूछताछ के रिमांड की मांग की गयी है।
जानकारी के अनुसार बता दें की ग्वालियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कई दिनों से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश अन्नू उर्फ़ अर्जुन तोमर को महाराजपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर है। आरोपी अन्नू तोमर पर ग्वालियर के इन्दरगंज थाना अंतर्गत होटल सुदर्शन पर गोली चलकर दहशत फ़ैलाने एवं महाराजपुरा थाना अंतर्गत बरेठा टोल प्लाजा पर भी गोली चलाकर दहशत फैलाई गयी थी। एवं इसके अलावा आरोपी का एक साथी एवं उसका भाई भी कई दिनों से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश भी पुलिस कोई काफी समय से थी, लेकिन आरोपी अन्नू की शहर में होने की सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस ने आरोपी अन्नू को गिरफ्तार ग्वालियर जेल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी को न्यायलय में पेश कर उस वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।