ग्वालियर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोजी गुमशुदा 90 बालिकाएं

Update: 2021-02-01 14:40 GMT

ग्वालियर। शहर में गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए पुलिस ऑपरेशन मुस्कान चला रही है।  इस अभियान के तहत पुलिस ने जिले में गायब हुई 90 बालिकाओं को ढूंढ निकाला।  ये बालिकाएं साल 2013 से 2021 के बीच गायब हुई थी।  जिसमें से 15 लड़कियां जनवरी 2021 में ही गायब हुई थी। जिन्हें पुलिस ने तलाश कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया।  

इस अभियान के तहत लड़कियों की तलाश के लिए ग्वालियर पुलिस ने कई टीमें तैयार कर पंजाब, उत्तरप्रदेश, हरियाणा एवं प्रदेश के अन्य जिलों में भेजी गई थी।  इस टीम ने शेलटर होम, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर आवारा घूमने वाले बच्चों की पड़ताल की। पुलिस ने ऐसे बच्चों से चर्चा कर उनके नाम वन माता -पिता की जानकारी ली।  बाद में शिनाख्त होने पर बच्चियों को उनके माता -पिता को सौंप दिया गया।  पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया की ग्वालियर पुलिस की किशोर इकाई द्वारा ऐसा अभियान निरंतर रूप से आगे भी चलाया जाएगा।  

उन्होंने बताया की 06 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक ग्वालियर में यह अभियान चलाया गया।  जिसके तहत थाना कंपू क्षेत्र से गुमशुदा 06, थाना झाँसी रोड 02, थाना मुरार 04, थाना कोतवाली 03, थाना थाटीपुर 05, थाना विश्विद्यालय 05, थाना पड़ाव 02, थाना ग्वालियर 07, थाना बहोड़ापुर 04, थाना हजीरा 03, सहित अन्य सभी थाना क्षेत्रों से गायब 90 बालिकाओं को खोजै गया है।  




Tags:    

Similar News