ग्वालियर स्टेशन पर प्लेटफार्म की टाइल्स टूटी देख महाप्रबंधक बोले ये क्या है? अधिकारी नहीं दे पाए जबाव
स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य का किया निरीक्षण
ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविन्द्र गोयल सोमवार की सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म से उतरते ही यहां पर उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। अधिकारियों को उम्मीद नहीं थी कि महाप्रबंधक बारीकी से निरीक्षण करेंगे।
श्री गोयल जैसे ही ट्रेन से उतरे तो प्लेटफार्म क्रमांक चार से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि टाइल्स टूटी है, जिस पर उन्होनें अधिकारियों से पूछा कि ये क्या ? पहले तो अधिकारियों ने कहा काम चल रहा है, तो महाप्रबंधक ने कहा कि अगर काम चल रहा है तो ये क्या ऐसे ही टूटी रहेेगी, इसको तुंरत ठीक कराओ। महाप्रबंधक के गुजरते ही कर्मचरी वहां पर इंचीटेप लेकर नपाई करते नजर आए।
लगभग डेढ़ घंटे के निरीक्षण में उन्होंने अधिकत्तर पुन र्विकास के कार्यों को देखा। इसके साथ ही वीआईपी लाउंज में प्रजेंटेशन देखा। उन्होंने प्रजेंटेशन देखने के बाद अधिकारियों से साफ कहा कि स्टेशन पर बड़़ा काम हो रहा है इसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के बाद जीएम ग्वालियर- धौलपुर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करने निकल गए। इस मौके पर मंडल रेेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अधिकारियों से कहा निरीक्षण में लचने की जरुरत नहीं
स्टेशन के विकास कार्यो का जब महाप्रबंधक निरीक्षण कर रहे थे, तभी उन्होनें देखा कि उनके बीच 70 से अधिकारी व कर्मचारी साथ चल रहे है। यह देख उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी को साथ चलने की जरुरत नहीं है। जिसके बाद अधिकारी व कर्मचरी अपने अपने कार्यालयों की ओर चले गए।
2025 तक पूरा होगा श्योपुर ब्रॉडगेज
पत्रकारों से चर्चा के दौरान महाप्रबंधक गोयल ने कहा कि फरवरी तक जौरा तक का काम पूरा हो जाएगा। वर्ष 2025 तक श्योपुर ब्रॉडगेज का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर पुर्नविकास के दौरान यात्रियों की सुुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए संंबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। अयोध्या ट्रेन के लेकर उन्होंने कहा कि प्रसतव आएगा तो विचार किया जाएगा।
मोतीझील होकर ट्रेन चलाने की मांग
धरोहर के रूप में नैरोगेज ट्रेन को संभालने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इसके लिए इंजनों के साथ कोचों को भी सुरक्षित रखा जाएगा। इसको लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने रेलवे स्टेशन का नाम माधव राव सिंधिया के नाम करने के साथ नैरोगेज हेरीटेज सिंधिया संग्रहालय का विस्तार, नैरोगेज हेरीटेज ट्रेन को घोसीपुरा , मोतीझील होते हुए चलाने की मांग की। वहीं नैरोगेज हेरिटेज इंजनों को ग्वालियर से बाहर न भेजने के लिए ज्ञापन दिया।